होम /न्यूज /तकनीक /सबसे पहले इस शहर में यूज हुआ था Google Map,2008 में आया था ऐप, आज लाखों लोग रोज करते हैं इस्तेमाल

सबसे पहले इस शहर में यूज हुआ था Google Map,2008 में आया था ऐप, आज लाखों लोग रोज करते हैं इस्तेमाल

गूगल मैप्स

गूगल मैप्स

दिसंबर 2005 में पोर्टलैंड का ओरेगन ट्रांजिट गूगल ट्रिप प्लानर का उपयोग करने वाला पहला शहर बना था. इसे Google Maps में ज ...अधिक पढ़ें

    हाइलाइट्स

    गूगल ने 2005 में Google ट्रिप की शुरुआत की थी.
    पोर्टलैंड के ओरेगन ट्रांजिट ने सबसे पहले गूगल ट्रिप प्लानर यूज किया.
    2008 में गूगल मैप ने पहला Android ऐप लॉन्च किया था.

    नई दिल्ली. यह कहना गलत नहीं होगा कि 21वीं सदी अत्याधुनिक और वैज्ञानिक चमत्कारों की सदी है. इस सदी में टेक्नोलॉजी के कारण नए-नए आविष्कार हुए. बैंक्ंग से लेकर ट्रैवलिंग तक आज हमारे सभी काम तकनीक के जरिए बेहद आसान हो गए हैं. इस सदी में गूगल ने आधुनिक मैप (गूगल मैप्स) पेश किया और उसको बुलंदियों को तक पहुंचाया. बता दें कि गूगल ने 2005 में Google ट्रिप की शुरुआत की थी. आज मुठ्ठीभर लोग ही जानते हैं कि गूगल ने अपनी पहली ट्रिप के लिए किस शहर को चुना था. अगर आप यह बात नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गूगल ने सबसे पहले किसे अपना ट्रिप प्लानर के रूप में चुना था.

    बता दें कि Google ट्रिप ने अपना प्लानर पोर्टलैंड से शुरू किया था. कंपनी ने दिसंबर 2005 में पोर्टलैंड का ओरेगन ट्रांजिट गूगल ट्रिप प्लानर का उपयोग करने वाला पहला शहर बना था, जिससे यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन कार्यक्रम और मार्ग देखने में मदद मिली. यह एक स्टैंडअलोन प्रोडक्ट के रूप में शुरू हुआ, लेकिन बाद में इसे Google Maps में जोड़ दिया गया. कुछ ही वर्षों में इस सुविधा ने दुनिया भर के शहरों में अपनी जगह बना ली.

    यह भी पढ़ें- Google पर बंदिश से मात्र 3,000 रुपये में आएगा स्मार्टफोन! कंपनियां खुश, ग्राहक भी मौज में

    गौरतलब है कि गूगल ने 2005 में गूगल मैप्स को पेश किया था. उस समय कंपनी ने कहा था कि यह धीरे-धीरे इंसानों के लिए यह एक फायदेमंद और अतिआवश्य कफीचर बन के उभरेगा और ये सच भी है कि आज बिना किसी गूगल नेविगेशन के कोई भी ऐप अपने ग्राहकों तक नहीं पहुंच पाती. आज OLA से लेकर रैपिडो तक सभी गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं और गूगल द्वारा के बताए गए रास्ते पर चल कर रही ग्राहक तक पहुंच पाते हैं.

     2008 में गूगल मैप का ऐप लॉन्च
    कई वर्षों काम करने के बाद नवंबर 2007 में गूगल ने गूगल मैप को मोबाइल के भीतर भी प्रवेश करवा दिया. इसके बाद लोगों के लिए रास्ता सर्च करना बहुत आसान हो गया. 2008 में गूगल मैप का पहला Android ऐप लॉन्च हुआ, उसके बाद 2012 में iOS ऐप लॉन्च हुआ. आज पूरी दुनिया की सड़कें और रास्ते आप आराम से गूगल मैप की छोटी सी दुनिया में जूम करके देख सकते हैं.

    ट्रैफिक की समस्या की दूर
    आपको यह जान कर हैरानी होगी कि आज 5 मिलियन से अधिक वेबसाइट और ऐप्स हर रोज Google मैप्स का उपयोग करते हैं. इसके अलावा ट्रैफिक से निजात दिलाने का काम भी गूगल ने बखूबी किया. Google मैप्स लॉन्च करने के लगभग दो साल बाद, गूगल मैप ने 30 से अधिक यूएस शहरों के लिए ट्रैफ़िक स्टेट्स पर रीयल-टाइम जानकारी पेश की थी. इसके लिए गूगल ने तीन ट्रैफिक कलर का चुनाव किया जिसमें, लाल रंग अधिक जाम को दर्शाता है, पीला रंग कम ट्रैफिक को दर्शाता है तथा हरा रंग ट्रैफिक मुक्त सड़क को दर्शाता है. इस पहल से अमेरिका वासियों को काफी फायदा पंहुचा फिर बाद में आज की तारीख़ में हर देश के पास गूगल मैप का रियल टाइम मौजूद है.

    Tags: Apps, Google, Google apps, Google maps

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें