Samsung के फोल्डेबल फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू
नई दिल्ली. सैमसंग इंडिया ने शनिवार को घोषणा की है कि ग्राहक नेक्स्ट गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए रविवार से प्री-रिजर्व ऑर्डर कर सकते हैं. आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फोन को खरीदने के लिए ग्राहक को 1999 रुपये की टोकन मनी देनी होगी. स्मार्टफोन के प्री-रिजर्व ऑर्डर पर करने वाले ग्राहकों को विशेष ऑफर्स दिया जाएगा .
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेक्स्ट गैलेक्सी स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को डिवाइस की डिलीवरी के बाद 5,000 रुपये का एडिशनल बेनिफिट भी मिलेगा. बता दें कि गैलेक्सी अनपैक्ड की लाइव-स्ट्रीमिंग 10 अगस्त सैमसंग न्यूजरूम इंडिया पर की जाएगी. इच्छुक दर्शक इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.
नेक्स्ट जनरेशन के मोबाइल पेश करेगी कंपनी
इससे पहले कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वह गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान 10 अगस्त को नेक्स्ट जनरेशन के मोबाइल पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इवेंट में कंपनी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स – गैलेक्सी जेड फोल्ड 4, गैलेक्सी जेड फ्लिप 4, गैलेक्सी वॉच 5 और गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Unpacked इवेंट का टीज़र जारी, 10 अगस्त को लॉन्च होंगे ये दमदार गैजेट्स
फोन्स के रेंडर लीक
इस बीच Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 के रेंडर लीक हो गए हैं. लीक के अनुसार गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 को बेज, ग्रे-ग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर्स में आ सकते हैं. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. यह ग्रे, लाइट ब्लू और पर्पल कलर्स ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है.
फोन की कीमत
वहीं बात करें कीमत को , तो एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Z Fold 4 के 12GB+256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,863 यूरो (लगभग 1,51,800 रुपये) हो सकती है, जबकि 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,981 यूरो (लगभग 1,60,000 रुपये) हो सकती है. वहीं दूसरी ओर गैलेक्सी Z फ्लिप 4 फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1,080 यूरो (करीब 88,000 रुपये) हो सकती है.
.
Tags: Galaxy, Samsung, Smartphone
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत