ओप्पो (Oppo) ने अपने पॉपुलर बजट स्मार्टफोन ओप्पो A12 (Oppo A12) की कीमत में फिर से कटौती कर दी गई है. दरअसल ओप्पो ने इस फोन को 500 रुपये सस्ता कर दिया है, जिसके बाद इस फोन के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ 8,490 रुपये और इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 500 रुपये कम होने के बाद सिर्फ 10,990 रुपये हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो ने इससे पहले भी इस बजट स्मार्टफोन की कीमत को कम किया था. आइए जानते हैं फोन के फुल फीचर्स के बारे में...
Oppo A12 के में 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोलूशन 720x1520 पिक्सल है. ओप्पो का ये फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आता है और इसमें 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन है. ओप्पो A12 में MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर लगा है. इस फोन के डिस्प्ले में ब्लूलाइट फिल्टर दिया गया है, जो यूज़र की आंखों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के साथ उसकी आंखों की रौशनी की सुरक्षा भी करता है. इस फोन की चौड़ाई 8.3mm है और वज़न महज़ 165 ग्राम है.
कैमरा और बैटरी दमदार
बात करें इस फोन के कैमरे की तो Oppo A12 में डुअल रियर कैमरे दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. वही इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. ये फोन 6x ज़ूम और बर्स्ट मोड से लैस है. इसमें डैज़ल कलर मोड दिया गया है, जो पिक्सल ग्रेड कलर-मैपिंग एल्गोरिद्म की मदद से कम रोशनी वाली जगह में भी बेहतरीन तस्वीरें लेने में सक्षम है. इसके कैमरे में AI ब्यूटिफिकेशन फीचर है जो परफैक्ट नैचुरल शॉट लेने में मदद करता है.
पावर के लिए ओप्पो के इस फोन में 4230 mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि इससे आप अपनी मनपसंद वीडियो को लगातार 8 घंटे तक देख सकते हैं और तो और इसके ज़रिए आप लंबे वक्त तक म्यूज़िक, गेम्स और अपने प्रियजनों से बात कर सकते हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BMC budget 2018, Oppo, Tech news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2021, 08:47 IST