आने वाले 5G फोन Vivo V20 Pro के प्री-बुकिंग पर मिल रहा है 10 हज़ार तक का फायदा!

Vivo V20 Pro 5G की प्री-बुकिंग ऑफर की डिटेल पता चल गई है.
वीवो इस फोन पर ICICI बैंक और Bank of Baroda के तहत 10% का कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही इसपर EMI ऑप्शन भी मिलेगा. साथ ही इसपर जियो की तरफ से भी ऑफर मिल रहा है....
- News18Hindi
- Last Updated: November 23, 2020, 3:48 PM IST
वीवो (Vivo) ने अपने वीवो V20 Pro 5G की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 29,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. 91mobiles ने वीवो V20 प्रो 5G की कीमत के बारे में बताया है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल वीवो वी20 प्रो की रिलीज डेट से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस फोन को 24 नवंबर या फिर दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक वीवो इस फोन पर ICICI बैंक और Bank of Baroda के तहत 10% का कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही इसपर EMI ऑप्शन भी मिलेगा.
खास बात ये है कि ट्विटर पर ऑफर को लेकर फोटो भी वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक वीवो V20 प्रो के खरीदने वालों को 10 हज़ार रुपये तक के जियो के फायदे के साथ ही IDFC फर्स्ट बैंक कार्ड पर अपग्रेड ऑफर और एक EMI कैशबैक तक का फायदा मिल सकता है.
Vivo V20 Pro 5G के फीचर्स
वीवो V20 प्रो 5G को भारत में 29,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है. बताया गया है कि वीवो वी20 प्रो 5G अब देश में ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ऑफर की बात करें तो इसको लेकर जारी हुए एक पोस्टर से इसपर मिलने वाले बैंक ऑफर्स का भी पता चल गया है. फोन पर ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड के जरिए 10% कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन खरीदने पर Easy EMI ऑप्शन भी पाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो कि 64 मेगापिक्सल कैमरे, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 44 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस दिया गया है.
वीवो V20 प्रो 5G में 6.44 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच OS 11 पर काम करता है. पावर के लिए वीवो V20 प्रो में 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फ्लैश चार्ज सपॉर्ट करती है.
खास बात ये है कि ट्विटर पर ऑफर को लेकर फोटो भी वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक वीवो V20 प्रो के खरीदने वालों को 10 हज़ार रुपये तक के जियो के फायदे के साथ ही IDFC फर्स्ट बैंक कार्ड पर अपग्रेड ऑफर और एक EMI कैशबैक तक का फायदा मिल सकता है.
Vivo V20 Pro to be priced at Rs.29,990(mop) in India and available now for pre-order as per @91mobiles
Via - https://t.co/yfykADsGFQ #VivoV20Pro #vivoV20series #vivoV20SE #Vivo https://t.co/bs5pB8goA4 pic.twitter.com/gEiOTfERi0— MobINfo (@MobNfo) November 22, 2020
Vivo V20 Pro 5G के फीचर्स
वीवो V20 प्रो 5G को भारत में 29,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है. बताया गया है कि वीवो वी20 प्रो 5G अब देश में ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ऑफर की बात करें तो इसको लेकर जारी हुए एक पोस्टर से इसपर मिलने वाले बैंक ऑफर्स का भी पता चल गया है. फोन पर ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड के जरिए 10% कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा फोन खरीदने पर Easy EMI ऑप्शन भी पाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो कि 64 मेगापिक्सल कैमरे, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 44 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस दिया गया है.
वीवो V20 प्रो 5G में 6.44 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच OS 11 पर काम करता है. पावर के लिए वीवो V20 प्रो में 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फ्लैश चार्ज सपॉर्ट करती है.