होम /न्यूज /तकनीक /बिना बिजली के चलता है PTZ CCTV Camera, मिलती है 4G की तेज स्पीड, चोरों की होगी छुट्टी

बिना बिजली के चलता है PTZ CCTV Camera, मिलती है 4G की तेज स्पीड, चोरों की होगी छुट्टी

बिना बिजली के चलता है PTZ CCTV Camera

बिना बिजली के चलता है PTZ CCTV Camera

अगर आप भी अपने घर में सीसीटीवी लगवाने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे CCTV कैमरा के बारे में बताने जा रहे है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

PTZ CCTV कैमरा आपके घर की निगरानी करता है.
इसे खेतों और फार्म हाउस की सुरक्षा के लिए भी यूज कर सकते हैं.
PTZ CCTV को बिजली की जरूरत नहीं होती है.

नई दिल्ली. आजकल आए दिन घर पर चोरियां और क्राइम की घटनाएं तेजी बढ़ रही है. इसलिए लोग अपने घर, ऑफिस, शॉप आदि जगहों की सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरा आपके घर और दुकान की पूरी निगरानी करता है जिससे आप होने वाले क्राइम से पहले ही सतर्क हो जाते हैं, लेकिन कई बार बिजली न होने के कारण सीसीटीवी कैमरा बेदम हो जाते हैं. हालांकि, आपकी इस समस्या को PTZ CCTV Camera दूर कर सकता है. दरअसल, यह कैमरा बिना बिजली के सोलर ऊर्जा की मदद से काम करता है.

अगर आप भी अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक और शानदार मौका है. इसे आप अपनी दुकान मकान, या ऑफिस में लगवा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने खेतों और फार्म हाउस की सुरक्षा के लिए यह भी इस CCTV कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको लगवाते ही आप चोरों से हो रहे नुकसान से छुटकारा पा सकते हैं. बता दें कि बाजार में इस समय कई PTZ CCTV कैमरा मौजूद हैं. इस सीसीटीवी कैमरे की कीमत 10000 रुपये से शुरू होती है.

360 डिग्री व्यू
यह सीसीटीवी कैमरा कई शानदार फीचर से लैस होता है. यह सीसीटीवी कैमरा सोलर ऊर्जा से चलता है. इसलिए इसे बिजली की आवश्यकता नहीं होती है. इसके अलावा यह कैमरा 360 डिग्री व्यू के साथ आता है. इसके मदद से आप आप घर के चारों ओर निगरानी आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CCTV Camera: कैसे पता करें सीसीटीवी कैमरा हैक किया गया है, जाने सीसीटीवी कैमरा को हैक होने से कैसे रोकें

4G सिम का सपोर्ट
इतना ही नहीं सीसीटीवी 4G सिम को सपोर्ट करता है, जिससे आप कैमरे की फुटेज ऑनलाइन देख सकते हैं. यह कैमरा रात में भी कलर विजन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है इसके अलावा आप इसे 10x तक जूम कर सकते हैं.

64GB का मेमोरी कार्ड
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो आप इसे लोकल आईपी से भी कनेक्ट कर सकते हैं . इसमें आपको 64GB मेमोरी कार्ड का सपोर्ट भी मिल जाता है, जिसमें एक महीने की वीडियो रिकॉर्डिंग को सेव करके रखा जा सकता है.

Tags: CCTV, CCTV camera footage, Tech news, Tech News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें