नई दिल्ली. PUBG Mobile India लॉन्च को लेकर काफी समय से खबरें आ रही है. आज कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर एक टीजर वीडियो जारी किया गया, लेकिन PUBG मोबाइल इंडिया लॉन्च वीडियो को अपलोड करने के तुरंत बाद डेवलपर्स ने इसे हटा दिया. बता दें कि भारत में बैन लगने के बाद से ही इस गेम का लोगों को लंबे वक्त से इंतजार है. PUBG Mobile India को पहली बार कंपनी ने पिछले साल नवंबर में टीज किया था, जो पबजी मोबाइल के अल्टरनेटिव के रूप में लॉन्च होने वाला था. कई मामलों के देरी के कारण यह गेम अभी तक लॉन्च नहीं हो सका है ना ही इसकी लॉन्च की घोषणा हुई है. हालांकि, यह गेम जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है, इसके संकेत जरूर मिले हैं.
जल्द होने वाला है लॉन्च
टीजर ने PUBG मोबाइल इंडिया लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन दोहराया है कि गेम "जल्द ही आ रहा है". रिपोर्ट्स की मानें तो टीजर वीडियो में PUBG Mobile India की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है.बल्कि इसमें सिर्फ इतना दिखा रहा है कि यह गेम जल्द ही लॉन्च होगा.
ये भी पढ़ें- Niraj Bajaj होंगे बजाज ऑटो के नए चेयरमैन! टेबल टेनिस में कर चुके हैं भारत को प्रतिनिधित्व, जानें राहुल बजाज से क्या है रिश्ता?
पहले भी हो चुका है ऐलान
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई मौकों पर गेम की लॉन्चिंग टीज हुई है.इस बार गेम की लॉन्चिंग का ये टीजर सही हो सकता है, क्योंकि मार्च में रिपोर्ट्स आई थी कि गेम को सरकार से मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब है कि हम जल्द ही गेम डेवलपर्स की ओर से कोई घोषणा देख सकते हैं. बता दें कि पबजी मोबाइल इंडिया का ऐलान पिछले साल नवंबर में किया गया था.
बता दें कि आने वाले गेम में यूजर्स को कम हिंसा, कैरेक्टर और उनके कपड़ों में बदलाव और अन्य कई चेंज देखने को मिल सकते हैं. इस गेम के जरिए डेवलपर्स एक पबजी मोबाइल का एक बेहतर विकल्प देने के प्रयास में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pubg, PUBG INDIA, PUBG MOBILE, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 11:24 IST