Amazon App Quiz May 19, 2021: ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेजन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) पर 15,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है. क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.
इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज़ के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. आज के क्विज के विजेता का नाम 20 मई को घोषित किया जाएगा. उसे लकी ड्रा (lucky draw) के ज़रिए चुना जाएगा.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगा ट्रिपल कैमरा और खास फीचर्स)
सवाल 1: Which Of These Phrases Can You Use On Alexa To Take You To The Games Page?
जवाब 1: All Of These.
सवाल 2: Indian Army’s Lieutenant Colonel Bharat Pannu Recently Broke A Guinness World Record In Which Of The Following Areas?
जवाब 2: Fastest Solo Cycling.
सवाल 3: Recently Which Band Featured In An Amul Advertisement Due To Their Upcoming Single ‘Butter’?
जवाब 3: BTS.
सवाल 4: Which Of These Countries Has Reportedly Decided To Drop Out Of The Forthcoming Tokyo Olympics?
जवाब 4: North Korea.
(ये भी पढ़ें- पहले से और भी सस्ती मिल रही है Realme की 32 इंच की SmartTV, मिलेगा Dolby साउंड और कई खासियत)
सवाल 5: Name This Animal, Who Was Elle Woods’ Pet In Legally Blonde?
जवाब 5: Chihuahua.
सवाल 6: Whose Soldiers Discovered This Famous Stone Written With Three Scripts, Held In The British Museum?
जवाब 6: Napoleon.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Quiz, Tech news
FIRST PUBLISHED : May 19, 2021, 15:44 IST