8 दिसंबर को लॉन्च होगी Realme 10 Pro 5g सीरीज
नई दिल्ली. रियलमी ने भारत में 8 दिसंबर को Realme 10 Pro 5G सीरीज लॉन्च करने का फैसला किया है. सीरीज में कंपनी दो फोन पेश करेगी. इसमें Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro + 5G शामिल हैं. दोनों फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है. Realme 10 Pro 5G सीरीज को थोड़ा नया डिजाइन दिया गया है.
इसके प्रो+ मॉडल में खासतौर पर कर्व्ड डिस्प्ले और हाइपरस्पेस डिजाइन मिलेगा. दोनों ही फोन में आपको पीछे की तरफ बड़ा कैमरा डिजाइन मिलेगा. Realme 10 Pro 5G के 20,000 रुपये से कम में लॉन्च होने की उम्मीद है. वहीं, प्रो प्लस की कीमत 25,000 रुपये होगी.
रियलमी 10 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले की बात करें तो रियलमी 10 प्रो में FHD+ रेजोलूशन के साथ 6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला पंच-होल पैनल होगा. फोन में कंपनी डुअल कैमरा सेट दे रही है. इसमें 108MP मेन लेंस और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा होगा. सेल्फी के लिए इसमें पंच-होल कट-आउट के अंदर 16MP का कैमरा लगा होगा.
यह भी पढ़ें- Realme GT Neo 5 के स्पेसिफिकेशंस लीक, 240W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा डिवाइस
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर
हुड के तहत यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC लैस होगा. इसे 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर बूट होगा.
यह भी पढ़ें- 6GB RAM, 50MP कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत आया Realme 9i, ज़्यादा नहीं है कीमत
रियलमी 10 प्रो+ 5जी स्पेसिफिकेशन
Realme 10 Pro+ 5G में FHD+ रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का पंच-होल डिस्प्ले होगा. फोन में AMOLED पैनल मिलेगा. इसमें 108MP का मेन लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP स्नैपर होगा.
मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर
प्रो+ मॉडल नए मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 एसओसी द्वारा संचालित होगा जिसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. यह फोन 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी पैककर सकता है. यह फोन भी आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर बूट होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile, Realme, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi