होम /न्यूज /तकनीक /आ रहा है Realme का Coca-Cola स्पेशल एडिशन फोन, इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

आ रहा है Realme का Coca-Cola स्पेशल एडिशन फोन, इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

आ रहा है Realme का कोका-कोला एडिशन फोन

आ रहा है Realme का कोका-कोला एडिशन फोन

Realme कोका-कोला की साझेदारी में एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है. इसे भारत में 10 फरवरी को पेश ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आ रहा है Realme का कोका-कोला एडिशन फोन
ये फोन Realme 10 Pro पर बेस्ड होगा
Realme 10 Pro 108MP कैमरे के साथ आएगा

नई दिल्ली. Realme 10 Pro 5G Coca-Cola edition को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने तारीख का ऐलान कर दिया है. रियलमी के इस स्पेशल एडिशन फोन को 10 फरवरी को 12:30 बजे से लॉन्च किया जाएगा. कंपनी पिछले काफी दिनों से इस स्मार्टफोन का टीजर जारी कर रही है. इसलिए ये काफी समय से सुर्खियों में भी है.

कंपनी ने इस अपकमिंग डिवाइस के लिए एक माइक्रोसाइट भी जारी किया है. इस साइट में फोन का डिजाइन देखा जा सकता है. रियलमी ने साइट पर जानकारी दी है कि इस लिमिटेड एडिशन फोन को खरीदने पर एक्साइटिंग प्राइज भी मिलेंगे. कंपनी ग्राहकों को 200 रुपये का डिस्काउंट कूपन, 3W ब्लूटूथ स्पीकर, एक इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश, एक Watch 2, एक रियलमी कोका-कोला फीगर और एक डीलक्स सेट बॉक्स मिलेगा. हालांकि, कंपनी ने इसके लिए फ्री बुकिंग की लिमिट तय की हुई है.

Realme Coca-Cola फोन
फोन का एक्सटीरियर डिजाइन ओरिजनल मॉडल जैसा ही है. हालांकि, इसमें कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं. इस स्पेशल एडिशन फोन में डुअल-टोन डिजाइन दिया गया है. इसमें एक तरफ ब्लैक कलर की पट्टी में रियलमी का लोगो है. वहीं, दूसरी तरफ कोका-कोला की ब्रांडिंग है.

ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए रियलमी TechLife Buds T100, कम कीमत में मिल रहे दमदार फीचर्स

Realme 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि, स्पेशल एडिशन फोन Realme 10 Pro पर बेस्ड है. ऐसे में फोन में कॉस्मेटिक बदलाव ही देखने को मिलेंगे और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स चेंज होने की कम ही उम्मीद है. ऐसे में Realme 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं.

ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, 8GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 कस्टम स्किन, 108MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Tags: 5G Smartphone, Realme, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें