रियलमी 8 5G (Realme 8 5G) को इस हफ्ते के शुरुआत में लॉन्च किया गया था, और ये भारत के सबसे सस्ते 5G फोन में से एक है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 14,999 रुपये रखी गई है. रियलमी 8 5G को आज (28 अप्रैल) पहली बार फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी.कॉम पर रखी जाएगी. इसके अलावा इस फोन को रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी कम कीमत, इसकी 18W की चार्जिंग और इसकी 8GB RAM है.
कीमत की बात करें तो Realme 8 5G के बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है, जो कि इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं इसके दूसरे मॉडल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू में खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- पहले से और भी सस्ता मिल रहा है Samsung का नया बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, HD+ डिस्प्ले)
फोन के साथ कई तरह के लॉन्च ऑफर का फायदा भी पाया जा सकता है. फोन पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांसैक्शन के ज़रिए 10% की छूट जो कि 750 रुपये का डिस्काउंट होता है, वह दिया जाएगा. इसके लिए ग्राहकों को 10,000 रुपये का ट्रांसैक्शन करना होगा. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस...
Realme 8 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 के अस्पेक्ट रेशियो मिलता है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें ड्रैगनट्रेल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. ये फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- अभी बदल लें WhatsApp की ये 7 Settings, लास्ट सीन से लेकर प्रोफाइल तक हमेशा सेफ रहेंगी डिटेल)
फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700SoC मौजूद है. इसमें 8 जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128 जीबी के UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है.
Realme 8 5G में ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh दी गई है, जो कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Realme, Tech news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 09:36 IST