होम /न्यूज /तकनीक /बेहद सस्ता मिल रहा है Realme का 8GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन, पाएं 90Hz डिस्प्ले और दमदार बैटरी

बेहद सस्ता मिल रहा है Realme का 8GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन, पाएं 90Hz डिस्प्ले और दमदार बैटरी

रियलमी 8 5जी पर ऑफर मिल रहा है.

रियलमी 8 5जी पर ऑफर मिल रहा है.

Flipkart Bonanza Days Sale का आज (21 नवंबर) आखिरी दिन है. सेल में 5जी फोन रियलमी 8 5जी (Realme 8 5G) स्मार्टफोन पर काफी ...अधिक पढ़ें

    फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनान्ज़ा सेल (Flipkart Bonanza Days Sale) आज (21 नवंबर) आखिरी दिन है. वैसे तो सेल में हर तरह के फोन पर ऑफर दिया जा रहा है लेकिन बात करें 5जी फोन पर ऑफर की तो रियलमी 8 5जी (Realme 8 5G) स्मार्टफोन पर काफी अच्छी डील दी जा रही है. रियलमी की सबसे खास बात इसकी 8जीबी रैम और 90Hz डिस्प्ले है. फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस फोन के 8जीबी रैम को सिर्फ 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

    मिली जानकारी के मुताबिक फोन पर 1,500 रुपये की प्रीपेड छूट दी जा रही है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…

    आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…Realme 8 5G में भी 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल है.

    (ये भी पढ़ें- आधी कीमत पर मिल रहा है 58 इंच का दमदार Smart TV, आज है ऑफर का आखिरी दिन)

    इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है. फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

    ऑफर फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है.

    ऑफर फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है.

    कैमरे के तौर पर रियमली 8 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

    (ये भी पढ़ें- 30 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में आते हैं ये दमदार Laptop, लिस्ट में HP, Lenovo, Asus शामिल)

    मिलेगी 5000mAh बैटरी
    ये फोन दो कलर वेरिएंट Supersonic Black और Supersonic Blue में आता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि 18W क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

    Tags: Flipkart, Realme, Tech news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें