रियलमी 9i (Realme 9i) को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. सेल की शुरुआत 12 बजे से हो गई है, और आप इसे फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को 13,999 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किया है, जो कि इसके 4 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है. इसके साथ इसके 6 जीबी+128 जीबी को 15,999 रुपये में पेश किया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680SoC और 33W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Realme 9i में 6.6 इंच का फुल HD + डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2400×1080 पिक्सल है. इसके डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz का है. नए फोन Realme 9i में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 6nm प्रोसेस पर बना है.
ग्राहकों को इसमें 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, और फोन के रैम को 11 जीबी तक स्टोरेज की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस फोन को प्रिज्म ब्लैक और प्रिज़्म ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर Realme 9i में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो कि अपर्चर f/1.8 के साथ आता है. इसके कैमरे में फेज ऑटो डिटेक्शन भी मिलेगा. इसका दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसे 70 मिनट में 100% तक चार्ज किया जा सकेगा. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Realme, Tech news, Tech news hindi