Realme फोन पर ऑफर मिल रहा है.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मोबाइल बोनान्ज़ा सेल (Mobile Bonanza Sale) आज (7 दिसंबर) से शुरू हो गई है, और सेल का आखिरी दिन 8 दिसंबर है. सेल ग्राहकों को स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील जा रही है. इस सेल में ग्राहक रियलमी, सैमसंग, मोटोरोला, ऐपल जैसे स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है. बात करें कुछ बेस्ट ऑफर डील की तो ग्राहकों को यहां से रियलमी के नार्ज़ो 50A को अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस फोन को 10,499 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कि एक्सचेंज ऑफर और प्रीपेड के ज़रिए मिलेगा. Realme Narzo 50A स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp का नया फीचर! बात करने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी प्राइवेट चैट, जानें कैसे)
इसमें 6.5-इंच का HD+ (720×1,600 pixels) वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है. फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है, जिसे ARM Mali-G52 GPU और 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है. इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Realme Narzo 50A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. कैमरा फीचर्स में सुपर नाइटस्केप, नाइट फिल्टर, ब्यूटी मोड, एचडीआर, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट मोड, टाइमलैप्स, स्लो मोशन और एक्सपर्ट मोड शामिल हैं. फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
मिलेगी 6000mAh बैटरी
Realme Narzo 50A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और डुअल-सिम स्लॉट शामिल हैं. फोन का वज़न 207 ग्राम है और इसका डायमेंशन 164.5×75.9×9.6mm है.
.
Tags: Flipkart, Realme, Tech news, Tech news hindi
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत