होम /न्यूज /तकनीक /फ्लिपकार्ट Big Billion Days! 6 हज़ार रुपये से भी सस्ता मिलेगा Realme का ये पावरफुल स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट Big Billion Days! 6 हज़ार रुपये से भी सस्ता मिलेगा Realme का ये पावरफुल स्मार्टफोन

Realme C30 के ऑफर का खुलासा हो गया है.

Realme C30 के ऑफर का खुलासा हो गया है.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

फ्लिपकार्ट Big Billion Days सेल जल्द शुरू होने वाली है, जहां से कई ऑफर पाए जा सकते हैं.
रियलमी C30 को 8,499 रुपये के बजाए सिर्फ 5,799 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
रियलमी C30 में f / 2.0 अपर्चर के साथ रियर पर सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा है.

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल जल्द शुरू होने वाली है. फिलहाल सेल की ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसे लेकर कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट बनाई गई है, जहां से मालूम हुआ है कि सेल में हर कैटेगरी के प्रोडक्ट को कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. सेल पेज पर रियलमी के बजट फोन के ऑफर का खुलास कर दिया गया है. रियलमी ने बैनर लाइव किया है, जिससे ये मालूम हुआ है कि रियलमी C30 को 8,499 रुपये के बजाए सिर्फ 5,799 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. जानकारी मिली है कि फोन को Axis और ICICI बैंक से खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

Realme C30 कंपनी का बजट स्मार्टफोन है, और ऑफर के तहत इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.  इसमें 6.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का बजट फोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है.  रियलमी C30 में 8-कोर 12nm Unisoc T612 चिप मिलती है,जो कि कंपनी के पिछले फोन Realme C31 में भी दी गई है.

(ये भी पढ़ें-  iPhone 14 लॉन्च करते ही ऐपल ने बेहद सस्ता कर दिया आईफोन 13 और 12, ये है नई कीमत)

Photo: Flipkart.
Photo: Flipkart.

ग्राहकों को इसमें 3GB की RAM और 32GB तक की UFS2.2 स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. रियलमी के इस फोन में सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्रायड 11 पर बेस्ड रियलमी यूआई गो एडिशन मिलता है.

मिलेगा सिंगर रियर कैमरा

कैमरे के तौर पर रियलमी C30 में f / 2.0 अपर्चर के साथ रियर पर सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, और इसमें 1080P / 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट है.  सेल्फी के लिए रियलमी C30 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

(ये भी पढ़ें-  ये हैं Apple के सबसे महंगे iPhones, करीब 2 लाख तक पहुंच गई कीमत! जानें कब शुरू होगी सेल)

पावर के लिए फोन में रियलमी C30 में 5,000mAh की बैटरी है, जो कि माइक्रो-यूएसबी 10W चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी स्पोर्ट, 3G, 2G को सपोर्ट करता है. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

Tags: Flipkart, Realme, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें