होम /न्यूज /तकनीक /काफी सस्ता मिल रहा है Realme का 4 कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की दमदार बैटरी

काफी सस्ता मिल रहा है Realme का 4 कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की दमदार बैटरी

Realme C15 में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है.

Realme C15 में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है.

Realme Festive days सेल में फोन पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें से कुछ फोन ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत पहले से ही ब ...अधिक पढ़ें

    रियलमी (Realme) ने अपने प्लैटफॉर्म पर रियलमी फेस्टीव डेज़ (Realme Festive days) की शुरुआत कर दी है. सेल की शुरुआत 29 अक्टूबर को हुई है और इसका आखिरी दिन 4 नवंबर को है. कंपनी ने सेल की टैगलाइन ‘Connect for Real Diwali’ रखी है. सेल में फोन पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें से कुछ फोन ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत पहले से ही बजट सेगमेंट की है. ऑफर की बात करें तो रियलमी C15 को काफी अच्छी डील में खरीदा जा सकता है.

    रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन को अब 1500 रुपये सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी, वही अब इसे 8,499 रुपये कर दिया गया है. वहीं, दूसरे 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 10,999 रुपये के बजाए 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस फोन के क्वालकॉम एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया है, इससे पहले इसे सिर्फ मीडियाTek Helio G35 चिपसेट के साथ पेश किया गया था.

    ऑफर रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर पाया जा सकता है.
    ऑफर रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर पाया जा सकता है.


    खास हैं फोन के फीचर्स
    रियलमी के इस डिवाइस में 6.5 इंच का HD+ (720x1600 पिक्सल्स) डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है. ये फोन Snapdragon 460 प्रोसेसर से लैस है और 4 जीबी तक की LPDDR4x रैम के साथ आता है.

    फोन में मिलने वाले 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन, पावर ब्लू और पावर सिल्वर में खरीद सकते हैं. फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

    कैमरा की बात करें तो फोन के क्वॉड कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और 2 मेगापिक्सल का रेट्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए Realme C15 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.

    Tags: Mobile Phone, Realme, Tech news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें