Realme Narzo 10
रियलमी (Realme) के लेटेस्ट धांसू स्मार्टफोन रियलमी नार्ज़ो (Realme Narzo 10) को आज (15 जून) फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो रही है. रियलमी Narzo 10 की सबसे खास बात इसकी कम कीमत में 5000mAh की बैटरी और क्वाड कैमरा सेटअप है...कंपनी ने इस फोन की कीमत 11,999 रुपये रखी है, लेकिन इस सेल में ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं....
अगर ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के तहत फोन पर 5% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं फ्लिपकार्ट ऐक्सिस क्रेडिट कार्ड और ऐक्सिस बैंक बज़ कार्ड के ज़रिए फोन पर 5% की छूट भी मिलेगी. इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ स्टैंडर्ड ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है. रियलमी नार्ज़ो 10 के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
(ये भी पढ़ें- चुटकियों में वापस आ जाएंगी फोन से Delete हो चुकी कोई भी Photo, ट्राय करें ये धांसू Trick)
इसके अलावा अगर ग्राहक फोन को रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो उन्हें 100% सूपर कैश भी मिलेगा, जिसकी कीमत 500 रुपये हैं. जानकारी के लिए बता दें कि जब इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया तो इसके सिर्फ 128 सेकेंड में 70 हज़ार से ज़्यादा यूनिट बिक गए.
Classy yet powerful, #realmeNarzo10 offers the World’s First MediaTek Helio G80 AI Processor, powerful 5000mAh Battery & a 6.5” Mini-Drop Full Screen for Young Players.#48MPQuadCamEpicPerformance
Sale today at 12 PM on https://t.co/HrgDJTZcxv & @Flipkart.https://t.co/43yc2Uj12f pic.twitter.com/vTm746kGXs
— realme (@realmemobiles) June 15, 2020
70,000+ units in less than 128 Secs!
The speed worthy of the World's fastest growing smartphone brand. Thank all the young players for choosing #realmeNarzo10. More Power to you guys.
— Madhav (@MadhavSheth1) May 18, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Discount Sale, Realme