खुशखबरी! इतना सस्ता हो गया Realme Narzo 20 Pro, मिलेगी 65W की सुपरडार्ट चार्जिंग

Realme Narzo 20 Pro का डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
अगर आप भी Realme Days सेल से रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो को कम कीमत में घर लाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में...
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2020, 4:20 PM IST
रियलमी डेज़ (Realme Days) में फोन पर ऑफर्स की भरमार दी जा रही है. रियलमी ने अपने ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल से जानकारी दी है कि रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो को 1,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है. ट्वीट में लिखा है, ‘#realmeDays are back’ बताया गया है कि 6GB+64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये के बजाए 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. रियलमी डेज़ 26 नवंबर तक चलेगी. तो अगर आप भी सेल से रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो को कम कीमत में घर लाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में...
फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. फोन 20:9 के अस्पेक्ट और 90.50% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है.
फोन को MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर पेश किया गया है, जो कि स्मूथ मल्टीटास्किंग की सुविधा देता है. साथ ही इसमें यूजर्स बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस का भी फायदा मिलता है. ये फोन एंड्रॉएड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है.
Realme Narzo 20 Pro का कैमरा और बैटरी खास
कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस फोन में कुल 5 कैमरे मिलते हैं. Realme Narzo 20 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. पावर के लिए रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है.
फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. फोन 20:9 के अस्पेक्ट और 90.50% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है.
The #realmeDays are back.Experience the #SpeedOfDart, #realmeNarzo20Pro at Flat ₹1,000* Off only during the sale till 26th November.
*T&C ApplyHead here: https://t.co/4lE0ujragE pic.twitter.com/AgqRqNAaaP— realme (@realmemobiles) November 24, 2020
फोन को MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर पेश किया गया है, जो कि स्मूथ मल्टीटास्किंग की सुविधा देता है. साथ ही इसमें यूजर्स बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस का भी फायदा मिलता है. ये फोन एंड्रॉएड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है.
Realme Narzo 20 Pro का कैमरा और बैटरी खास
कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस फोन में कुल 5 कैमरे मिलते हैं. Realme Narzo 20 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. पावर के लिए रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है.