Realme ने अपनी Narzo सीरीज़ (Realme Narzo Series) में एक नया स्मार्टफोन ऐड किया गया है. नए Realme Narzo 50A Prime (रियलमी नार्ज़ो 50A प्राइम) को इंडोनेशिया में करीब 10,600 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. इस फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. रियलमी नार्ज़ो 50 प्राइम में FHD+ डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
रियलमी नार्ज़ो 50A प्राइम की कीमत 4GB/64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए IDR 1,999,000 (करीब 10,600 रुपये) रखी गई है. वहीं इसके 128GB स्टोरेज मॉडल IDR 2,199,000 (लगभग 11,700 रुपये) की कीमत रखी है. भारत सहित दूसरे ग्लोबल बाज़ारों में फोन की उपलब्धता और रिलीज का अभी खुलासा नहीं किया गया है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर शेयर करना है Contacts? ऐसे आसानी से एक साथ भेजे कई सारे कॉन्टैक्ट्स)
रियलमी Narzo सीरीज़ में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2,408 x 1,080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है, और इसमें 600 nits के पीक ब्राइटनेस मिलती है. Realme Narzo 50A Prime में टेक्सचर्ड बैक पैनल के साथ एक ब्रॉड फॉर्म फैक्टर है. इसमें एंट्री-लेवल ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट, जो कि 4GB RAM और 128GB तक की स्टोरेज की मिलती है.
इसकी इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI R एडिशन पर काम करता है. कैमरा के पीछे एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरा सेंसर हैं.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर रियलमी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर, एक f/2.8 अपर्चर के साथ मोनोक्रोम पोर्टेट सेंसर, f/2.4 के साथ मैक्रो सेंसर दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Smartphones