अच्छी खबर! बेहद सस्ती मिल रही है Realme की 32 इंच Smart TV, मिलेगी शानदार साउंड क्वालिटी

Realme Smart TV (32 इंच) को 1 हज़ार रुपये कम में घर लाया जा सकता है.
Realme Republic Sale में स्मार्ट टीवी को 1 हज़ार रुपये सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. इन स्मार्ट टीवी पर HDR 10 कंटेंट को देखा सकता है.आइए जानते हैं कैसे हैं रियलमी स्मार्ट TV के स्पेसिफिकेशंस.
- News18Hindi
- Last Updated: January 23, 2021, 12:49 PM IST
रिपब्लिक डे (Republic Day) के मौके पर ई-कॉमर्स कंपनियों से लेकर स्मार्टफोन कंपनियां सेल का आयोजन कर रही हैं. फ्लिपकार्ट, (Flipkart) अमेज़न (Amazon) के अलावा रियलमी और Mi ने भी रिपब्लिक डे सेल (Sale) में ऑफर्स का ऐलान किया है. अगर आप नई स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने के लिए किसी सेल का इंतज़ार कर रहे थे, तो आज आपके लिए खास मौका है. रिपब्लिक डे के अवसर पर रियलमी अपने प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है, जिसमें से एक स्मार्ट टीवी भी है. सेल में रियलमी की स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. दरअसल रियलमी Republic सेल (Realme Republic Sale) चल रही है, जिसका आखिरी दिन 24 दिसंबर को है.
सेल में स्मार्टफोन समेत स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. रियलमी स्मार्ट टीवी (Realme Smart TV) की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये हो गई है. कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी अपनी स्मार्ट टीवी को 1 हज़ार रुपये सस्ते में उपलब्ध करा रहा है. आइए जानते हैं आइए जानते हैं कैसे हैं रियलमी स्मार्ट TV के स्पेसिफिकेशंस और कितनी कीमत में खरीद सकते हैं आप...
(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल करें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, मिलेगा ढेरों डेटा)
Realme Smart TV सेगमेंट में 32 इंच की स्मार्ट टीवी को कीमत 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि, 43 इंच की टीवी की कीमत 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
खास हैं Smart TV के फीचर्स
रियलमी की 32 इंच की Smart TV HD क्वालिटी की है, जबकि 43 इंच का वेरिएंट FHD के साथ आती है. Realme Smart TV में 8.7 mm काफी पतला बेजेल दिया गया है और इसमें 24 वॉट आउटपुट का क्वॉडकोर स्पीकर भी मौजूद है जो कि Dolby Audio को सपोर्ट करता है. इन स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर और 8 GB की स्टोरेज है.
(ये भी पढ़ें- 10 लाख लोगों ने खरीदा 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिल रहा है काफी सस्ते में)
रियलमी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर पर चलेगा, जिसमें वॉइस और Netflix, अमेज़न प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट के लिए Hot Keys भी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 3 HDMI, 2 USB और एक LAN, डिजिटल ऑडियो आउट और Bluetooth 5.0 मिलेगा.
TV में है 400 यूनिट्स तक की ब्राइटनेस
दोनों स्मार्ट टीवी क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे. इनमें 7 डिस्प्ले मोड्स होंगे और 400 यूनिट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगा. खास बात है कि रियलमी के यूज़र्स इन स्मार्ट टीवी पर HDR 10 कंटेंट को भी देख सकेंगे.
सेल में स्मार्टफोन समेत स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. रियलमी स्मार्ट टीवी (Realme Smart TV) की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये हो गई है. कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी अपनी स्मार्ट टीवी को 1 हज़ार रुपये सस्ते में उपलब्ध करा रहा है. आइए जानते हैं आइए जानते हैं कैसे हैं रियलमी स्मार्ट TV के स्पेसिफिकेशंस और कितनी कीमत में खरीद सकते हैं आप...
(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल करें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, मिलेगा ढेरों डेटा)

Realme Republic Sale का आखिरी दिन 24 जनवरी को है. (Photo: Realme/twitter)
खास हैं Smart TV के फीचर्स
रियलमी की 32 इंच की Smart TV HD क्वालिटी की है, जबकि 43 इंच का वेरिएंट FHD के साथ आती है. Realme Smart TV में 8.7 mm काफी पतला बेजेल दिया गया है और इसमें 24 वॉट आउटपुट का क्वॉडकोर स्पीकर भी मौजूद है जो कि Dolby Audio को सपोर्ट करता है. इन स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर और 8 GB की स्टोरेज है.
(ये भी पढ़ें- 10 लाख लोगों ने खरीदा 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिल रहा है काफी सस्ते में)
रियलमी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर पर चलेगा, जिसमें वॉइस और Netflix, अमेज़न प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट के लिए Hot Keys भी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 3 HDMI, 2 USB और एक LAN, डिजिटल ऑडियो आउट और Bluetooth 5.0 मिलेगा.
TV में है 400 यूनिट्स तक की ब्राइटनेस
दोनों स्मार्ट टीवी क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे. इनमें 7 डिस्प्ले मोड्स होंगे और 400 यूनिट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगा. खास बात है कि रियलमी के यूज़र्स इन स्मार्ट टीवी पर HDR 10 कंटेंट को भी देख सकेंगे.