स्मार्ट टीवी को लेकर लोगों के बीच काफी पॉपुलरैटी बढ़ गई है. ग्राहकों को अब बड़े स्क्रीन पर क्रिकेट, फिल्में देखने में ज्यादा मजा आता है, और यही वजह है कि फोन बनाने वाली कंपनियां भी अब स्मार्ट टीवी पर भी फोकस कर रही हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि Realme Smart TV X Full HD को ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्ट टीवी की सबसे खास इसका 23W Dolby साउंड, 8जीबी स्टोरेज और इसका 400 से ज़्यादा निट्स ब्राइटनेस है.
रियलमी पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक रियलमी स्मार्ट टीवी X को 22,999 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, और खास बात ये है कि इसपर 1,000 रुपये की छूट भी मिल रही है. टीवी दो साइज़-40-इंच और 43-इंच में आता है, और फुल-एचडी रेज़ोलूशन के साथ आता है. भारत में रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स की कीमत 40-इंच स्क्रीन वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 43-इंच मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है.
Realme का कहना है कि Realme स्मार्ट टीवी X 7 डिस्प्ले मोड प्रदान करता है – स्टैंडर्ड, विविड, स्पोर्ट, मूवी, गेम, एनर्जी सेविंग और यूजर है. फीचर्स के तौर पर रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स 64-बिट मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.
[mobileID=”rplGBAvE6yU” mobileBrand=”Realme” mobileName=”Realme 9 Pro Plus 5G (8GB RAM + 256GB)” mobileDisplay=”quickView”]
मिलेगा 3D ऑडियो आउटपुट
Realme स्मार्ट टीवी X एक स्मूथ बॉडी के साथ आता है, और इसके पतले बेज़ल पर Relame ब्रांडिंग शामिल है. स्क्रीन 400 से ज़्यादा निट्स ब्राइटनेस प्रदान करती है, और इसकी क्रोमा बूस्ट टेक्नोलॉजी इसकी पिक्टर क्वालिटी को बेहतर करता है. इसमें 24W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं जो 3D ऑडियो आउटपुट देने का वादा करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |