64MP 5 कैमरा, 20X Zoom के साथ आज लॉन्च होगा Realme X2 Pro, बैटरी भी दमदार
News18Hindi Updated: November 20, 2019, 8:50 AM IST

Realme X2 Pro
Realme X2 Pro Launch: रियलमी X2 Pro में कैमरे के साथ-साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं..कंपनी ने इस फोन से क्लिक की गई फोटो भी शेयर की है..
- News18Hindi
- Last Updated: November 20, 2019, 8:50 AM IST
Realme X2 Pro Launch: रियलमी X2 प्रो (Realme X2 Pro) को भारतीय बाजार में आज (20 नवंबर) को लॉन्च किया जाएगा. फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12:30 बजे शुरू, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (realme youtube channel)पर देखी जा सकती है. फ्लिपकार्ट पर फोन की कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं क्या होंगे इसके फीचर्स...
इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी, प्रोसेसर और कैमरा है. दी गई जानकारी के मुताबिक 50W Super VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी और कैमरे के मामले में ये इसलिए खास है क्योंकि इसमें 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा यानी कि 4 कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- बदल गया WhatsApp का डिजाइन, Photos में देखें ऐप का नया लुक)
Realme X2 Pro में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.इसका कैमरा 20X हाइब्रिड जूम के साथ आएगा है, जो कि प्रीमियम फीचर्स में से एक है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 Plus प्रोसेसर दिया जाएगा.
कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 8 MP का वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस दिया गया है. इससे पहले शियोमी ने रेडमी नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल AI से लैस 4 कैमरे वाला फोन लॉन्च किया था. रियलमी ने फ्लिपकार्ट पर रियलमी X2 Pro के कुछ कैमरा सैंपल भी पेश किए हैं.(ये भी पढ़ें- BSNL का धमाकेदार प्लान, 97 रुपये के रिचार्ज पर हर दिन 2GB डेटा के साथ पाएं फ्री कॉलिंग)

Realme X2 Pro में होगा फिंगरप्रिंट सेंसर
फोन में Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें Liquid Cooling टेक्नोलॉजी भी दी गई है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर पर काम करेगा. रियलमी अपने इस फोन में Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी उपलब्ध करा सकता है.

Realme ने X2 Pro की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं पेश की है, मगर चीन में लॉन्च हुए फोन की कीमत से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारतीय बाज़ार में इसे 25,000 रुपये के अंदर उतारा जाएगा.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ 21 रुपये का है Vodafone का ये नया प्लान, पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा)
इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी, प्रोसेसर और कैमरा है. दी गई जानकारी के मुताबिक 50W Super VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी और कैमरे के मामले में ये इसलिए खास है क्योंकि इसमें 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा यानी कि 4 कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- बदल गया WhatsApp का डिजाइन, Photos में देखें ऐप का नया लुक)

कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 8 MP का वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस दिया गया है. इससे पहले शियोमी ने रेडमी नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल AI से लैस 4 कैमरे वाला फोन लॉन्च किया था. रियलमी ने फ्लिपकार्ट पर रियलमी X2 Pro के कुछ कैमरा सैंपल भी पेश किए हैं.
Loading...

Realme X2 Pro का कैमरा सैंपल
Realme X2 Pro में होगा फिंगरप्रिंट सेंसर
फोन में Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें Liquid Cooling टेक्नोलॉजी भी दी गई है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर पर काम करेगा. रियलमी अपने इस फोन में Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी उपलब्ध करा सकता है.

Realme ने X2 Pro की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं पेश की है, मगर चीन में लॉन्च हुए फोन की कीमत से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारतीय बाज़ार में इसे 25,000 रुपये के अंदर उतारा जाएगा.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ 21 रुपये का है Vodafone का ये नया प्लान, पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लॉन्च/रिव्यू से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 20, 2019, 8:36 AM IST
Loading...