शाओमी ने लॉन्च किए तीन बजट फोन
शियोमी (Xiaomi) जल्द ही अपने रेडमी 9 का सस्ता वेरिएंट लाने की तैयारी में है. कंपनी के हाल ही में रेडमी 9 के लॉन्च होने के बाद अब नया फोन रेडमी 9A (Redmi 9A) सपॉट किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो फोन अप्रूवल के लिए US के फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) गया है. FCC की लिस्टिंग से फोन के कुछ फीचर्स का भी पता चला है. आने वाले फोन की सबसे खास बात इसकी 4,900mAh की दमदार बैटरी और इसकी बजट कीमत हो सकती है. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकता है ये स्मार्टफोन...
फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इससे पहले लीक हुई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इसका डिस्प्ले HD+ रेजोलूशन (720 x 1600 पिक्सल) के साथ पेश किया जाएगा. फोन में Helio A25 प्रोसेसर दिया जा सकता है और इस फोन के एंड्रॉएड 10 पर काम करने की उम्मीद है. ये फोन 3 जीबी की रैम के साथ आ सकता है, साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा.
(ये भी पढ़ें- चुटकियों में वापस आ जाएंगी फोन से Delete हो चुकी कोई भी Photo, ट्राय करें ये धांसू Trick)
कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है. रेडमी के इस बजट रेडमी 9A फोन में 4,900mAh की बैटरी होगी जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. साथ ही ये फोन 4G नेटवर्क सपॉर्ट के साथ पेश किया जाएगा.
इतनी हो सकती है कीमत
इसकी कीमत 100 यूरो (करीब 8500 रुपये) से 120 यूरो (करीब 10,000 रुपये) तक हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि ये नया फोन शियोमी के कुछ समय पहले लॉन्च हुए रेडमी 8A Dual का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने Redmi 8A Dual स्मार्टफोन को भी बजट रेंज में उतारा था. इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- 4 हज़ार से भी कम में मिल रहा है 18 हज़ार वाला स्मार्टफोन! मिलेंगे 48 मेगापिक्सल के 3 कैमरे...)
लॉन्चिंग के समय कंपनी ने इसे दो वेरिएंट 2GB रैम + 32GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज में पेश किया था, लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसका 3GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल भी लॉन्च किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi, Xiaomi Smartphones