Xiaomi ने रेडमी का नया लैपटॉप और 4K टीवी लॉन्च कर दिया है.
नई दिल्ली. चीन की दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi ने रेडमी स्मार्ट टीवी Redmi Max 100 4K और लैपटॉप RedmiBook Pro 15 लॉन्च कर दिए हैं. रेडमी बुक प्रो-15 (2022) लैपटॉप में 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई 5 व आई 7 प्रोसेसर (12th Gen Intel Core i5/i7) उपलब्ध कराया गया है. यही नहीं इसमें Nvidia GeForce RTX 2050 GPU और Intel UHD Graphics का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा. Redmi Max 100 4K TV में 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट वाला 100 इंच का डिस्प्ले पैनल है. ये पैनल 4K रेज्युलूशन को सपोर्ट करता है.
रेडमी के नए लैपटॉप में क्या मिलेंगे फीचर्स?
रेडमी के नए लैपटॉप RedmiBook Pro 15 (2022) में 15.6-इंच की IPS स्क्रीन उपलब्ध कराई गई है. ये 3200×2000 पिक्सल रेज्युलूशन, 16:10 आसपेक्ट रेशियो और 400 निट्स पीक ब्राइट्नेस जैसे फीचर्स से लैस है. यह Windows 11 पर काम करता है. इस लैपटॉप में 12th Generation Intel Core i7-12650H और 12th Generation Intel Core i5-12450H प्रोसेसर मिलेंगे.
12 घंटे का बैटरी बैकअप होगा उपलब्ध!
रेडमी के इस लैपटॉप में ग्राहकों को Nvidia GeForce RTX 2050 या Intel UHD Graphics मिलेंगे. RedmiBook Pro 15 (2022) में 16GB LPDDR5 RAM है. यह 512 GB स्टोरेज के साथ आता है. यह डुअल 4K वीडियो आउट्पुट और सिंगल 8K वीडियो आउट्पुट सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 12 घंटे का बैकअप देती है.
कितनी है रेडमी के नए लैपटॉप की कीमत?
RedmiBook Pro 15 (2022) की कीमत लगभग 67,000 रुपये से शुरू होगी. इसमें 12th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ Intel UHD Graphics मिलेगा. इसका 12th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 2050 GPU वेरिएंट करीब 81,400 रुपये का है. RedmiBook Pro 15 (2022) का 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 2050 GPU वेरिएंट करीब 89,800 रुपये का है.
ये भी पढ़ें – 12GB RAM के साथ आता है Redmi K50, मिलेगा दमदार कैमरा और धांसू डिस्प्ले
रेडमी के 4K TV में स्पेसिफिकेशंस
नए रेडमी टीवी में 100 इंच की 4K IPS स्क्रीन है, जो 3840×2160 पिक्सल रेज्युलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइट्नेस सपोर्ट करती है. इसमें Dolby Vision, IMAX Enhanced और HDR उपलब्ध कराया गया है, जो HDR10, HDR10+ व HLG फॉर्मैट को सपोर्ट करता है. इसमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल है. यही नहीं इसमें AMD FreeSync और HDMI पर ऑटो लो-लेटेंसी मोड भी है. यह टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें Cortex-A73 कोर हैं और Arm Mali-G52 MC1 GPU का सपोर्ट है.
कितनी होगी रेडमी के नए टीवी की कीमत?
रेडमी के इस टीवी में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है. साथ ही इसमें Dolby Digital Plus और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 30W स्पीकर आउट्पुट भी है. इसके अलावा इसमें Wi-Fi 6, तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और एक Ethernet पोर्ट भी दिया गया है. Redmi Max 100 4K TV की कीमत करीब 2,39,500 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Redmi, Smart TV, Tech News in hindi, Xiaomi