RedmiBook 15 सीरीज़ में दो लैपटॉप पेश किए गए हैं.
रेडमी इंडिया (Redmi India) ने भारत में अपनी पहली लैपटॉप सीरीज़ रेडमीबुक (RedmiBook 15 Series) लॉन्च कर दी है. इस लैपटॉप को दो साल पहले चीन में पेश किया जा चुका है. कंपनी ने लैपटॉप को दो वेरिएंट रेडमीबुक प्रो और रेडमी बुक e-Learning एडिशन में पेश किया है. नई लैपटॉप सीरीज़ वर्क फ्रॉम होम के लिए और साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए काम आएगी. रेडमीबुक सीरीज़ लैपटॉप इंटेल 11वीं जेनरेशन टाइगर लेक प्रोसेसर से लैस है. रेडमीबुक सीरीज़ दो स्टोरेज वेरिएंट और चारकोल कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने रेडमी नोटबुक प्रो की कीमत 49,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे HDFC बैंक कार्ड पर 3,500 रुपये की छूट पर घर ला सकते हैं.
वहीं रेडमीबुक ई-लर्निंग एडिशन के 256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये, और 512GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके इसपर 2,500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इन लैपटॉप की सेल 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से Mi.कॉम, फ्लिपकार्ट और Mi Home पर रखी जाएगी.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता मिल रहा है Xiaomi का 8GB RAM वाला बजट फोन, मिलेगा 108 मेगापिक्सल कैमरा)
RedmiBook 15 प्रो के फीचर्स.
रेडमीबुक 15 प्रो में 15.6 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1920×1080 पिक्सल है. ये 8 जीबी के DDR 3200 Mhz रैम के साथ आता है, और इस लैपटॉप में 11th जेनरेशन Intel Core i5-11300H CPU दिया गया है. इसमें ग्राफिक्स के लिए इंटेल Irix X दिया जा रहा है. स्टोरेज के तौर पर लैपटॉप 512 जीबी SSD के साथ आता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर ये लैपटॉप विंडोज 10 होम पर काम करता है और इसमें MS Office Home and Student Edition 2019 और Mi Smart Share दिया जा रहा है. इस लैपटॉप में दमदार साउंड के लिए 2 वॉट के स्टीरियो आउटपुट स्पीकर दिए गए हैं, जो डीटीएस ऑडियो टेक्नॉलजी को सपोर्ट करते हैं.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आज ही बदल लें एक Setting, फालतू Group में कोई नहीं कर पाएगा ऐड)
पावरफुल है बैटरी
ये दमदार लैपटॉप 10 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है. मिलती है और ये 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ड्यूल बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी 3.2 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक HDMI स्लॉट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एसडी कार्ड रीडर और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.
RedmiBook 15 e-learning एडिशन के फीचर्स
रेडमीबुक 15 e-learning लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी के इस नए लैपटॉप में 11th जेनरेशन इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर दिया गया है. ये लैपटॉप भी विंडोज 10 होम पर काम करता है. लैपटॉप 8 जीबी की DDR4 3200Mhz रैम के साथ आता है. इस लैपटॉप को कंपनी ने 256 जीबी और 512 जीबी SSD ऑप्शन में पेश किया है.
.
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi