रेडमी (Redmi) ने दो किफायती फ्लैगशिप फोन को लॉन्च कर दिया गया है. चीनी फोन बनाने वाली कंपनी ने रेडमी K50 और रेडमी K50 Pro को पेश किया है. नया रेडमी फोन Redmi K40 लाइन-अप का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया है. शियोमी Redmi K50 सीरीज़ कई खास फीचर्स के साथ आता है. इसकी खासियत की बात करें इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, हाई रेजोलूशन डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
शियोमी Redmi K50 की कीमत CNY 2,399 (करीब 28,700 रुपये) है जो कि 8GB और 128GB के लिए है, वहीं इसके 8GB और 256GB, 12GB और 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,599 और CNY 2,799 (करीब 33,450 रुपये) है.
Redmi K50 सीरीज़ ग्रीन, सिल्वर, और ब्लू कलर में आता है. साथ ही ये ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ नैनो-माइक्रोक्रिस्टलाइन बैक डिज़ाइन के साथ आता है.
Redmi K50 के फीचर्स
रेडमी K50 में MediaTek Dimensity 8100 SoC के साथ 12GB की RAM और 256GB तक की रैम मिलेगी. Redmi K50 में 6.7-इंच का 2K AMOLED पैनल मिलेगा, जो कि HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट. इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास विक्टस और इसका डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, और ये 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.
कैमरे के तौर रेडमी K50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमेरी कैमरा मिलेगा जो OIS के साथ आता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट मिलती है. फोन में फ्रंट कैमरे के तौर पर K50 में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX596 का सेल्फी कैमरा मिलता है. पावर के लिए 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 67W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tech news, Xiaomi, Xiaomi Redmi, Xiaomi Smartphones