स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. (फोटो साभार: redmi)
Redmi Smartphone: रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन को Redmi Note 12 Turbo नाम दिया गया है. खास बात ये है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen2 SoC के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. रेडमी नोट 12 टर्बो का डिजाइन काफी हद तक नोट 12 सीरीज के बाकी स्मार्टफोन तक मिलता जुलता है. इसमें एक बॉक्सी पैनल, फ्लैट किनारे और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ रैक्टेंगुलर शेप में है. फोन में एक चमकदार बैक पैनल है, जो काफी यूनिक है. इस फोन की अन्य खूबियों में नया 50MP का प्राइमरी कैमरा, Android 13 OS और FHD+ AMOLED डिस्प्ले शामिल हैं.
रेडमी ने नोट 12 टर्बो को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है. फिलहाल यह नहीं बताया है कि यह भारत में कब लॉन्च होगा. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इंडिया में भी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है. 8GB + 256GB मॉडल के लिए स्मार्टफोन की कीमत करीब 23,900 रुपये, 12GB + 256GB मॉडल के लिए लगभग 26,300 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल के लिए लगभग 28,700 रुपये है. इसके अलावा 16GB + 1TB स्टोरेज का मॉडल भी है, जो लगभग 33,400 रुपये में आएगा. फोन को ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
फीचर्स
Redmi Note 12 टर्बो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen2 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसे ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU के साथ जोड़ा गया है. फोन में 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB UFS 3.1 स्टोरेज है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 x1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, एडाप्टिव एचडीआर, एचडीआर10+, डॉल्बी विजन, 1920 हर्ट्ज पीडब्लूएम, 1000निट्स ब्राइटनेस, सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट और फ्लैट किनारों के साथ 6.67-इंच एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं.
कैसा है कैमरा सिस्टम?
Redmi Note 12 टर्बो के कैमरे की बात करें तो इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस वाला कैमरा सिस्टम दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन की लंबाई 161.11 मिलीमीटर, चौड़ाई 74.95 मिलीमीटर और वजन 181 ग्राम है.
अन्य जरूरी विशेषताएं
स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर, डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर, एक एक्स-एक्सिस मोटर, आईआर ब्लास्टर और हाई-रेस ऑडियो जैसी सुविधाएं भी हैं. कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक से लैस है. रेडमी नोट 12 टर्बो एंड्रॉइड 13-MIUI 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स चलाता है, ताकि चीजों के सॉफ्टवेयर पक्ष का ध्यान रखा जा सके.
.
Tags: 5G Smartphone, Budhet smartphones, Mobile Phone, Online Mobile Phone Shopping, Redmi, Smartphone, Smartphone sale, Xiaomi Redmi, Xiaomi Smartphones
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल