ट्रिपल कैमरे वाले Redmi Note 11 4G को फिलहाल चीन की मार्केट में उतारा गया है.
नई दिल्ली. ट्रिपल कैमरा, फास्ट चार्जिंग, शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ ही और भी बहुत सी खूबियों वाले रेडमी नोट 11 4जी (Redmi note 11 4G) को कंपनी ने लांच कर दिया है. हालांकि, ट्रिपल कैमरे वाले इस फोन को फिलहाल सिर्फ चीन के मार्केट में उतारा गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत सहित अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा. रेडमी नोट 11 4जी रेडमी 10 (या रेडमी 10 प्राइम) का थोड़ा बदला हुआ संस्करण है.
Redmi note 11 4G की खासियत
ट्रिपल कैमरा : रेडमी नोट 11 4जी में 6.5 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है. इसका टच सैंपलिंग रेट 180 Hz है और aspect ratio 1,500:1 है. अगर बात कैमरे की करें तो सेल्फी के लिए 8 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा यूनिट में तीन कैमरे हैं. 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. 120 डिग्री FOV के साथ 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं. 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा भी इसमें लगा है.
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea हुआ महंगा, जानें क्या हैं नए टैरिफ रेट
Helio G88 प्रोसेसर : रेडमी नोट 11 4जी में Helio G88 प्रोसेसर लगा है और यह 4 जीबी और 6जीबी LPDDR4x RAM के साथ उपलब्ध है. इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है. स्टोरेज कैपिसिटी बढ़ाने के लिए इसमें microSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
फॉस्ट चार्जिंग : रेडमी नोट 11 4जी में 5,000mAh की बैटरी लंबा पावर बैकअप देने के लिए लगी है. बैटरी में 18 वाट फास्ट चार्जिंग और 9 वॉट रिजर्व चार्जिंग की क्षमता है. यूजर्स को रेडमी नोट 11 4जी के साथ 22.5 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलता है.
एंड्रायड 11 : रेडमी नोट 11 4जी MIUI 12.5 बेस्ड एंड्रायड 11 पर काम करता है. इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी हैं. म्यूजिक के लिए इसमें दमदार ड्यूल स्टीरियो स्पीकर लगे हैं. इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है.
ये भी पढ़ें- life insurance पॉलिसी लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे
कीमत : रेडमी नोट 11 4जी दो वैरिएंट में उपलब्ध है. 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज क्षमता में और 6 जीबी रैम के साथ 128 इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ. चीन में 4 जीबी रैम वाला फोन की कीमत 999 यूआन (11,657.18 रुपये) है. 6 जीबी रैम वाले रेडमी नोट 11 4जी का मूल्य 1,099 यूआन (12,852 रुपये ) रखा गया है. 3 कलर ऑप्शन दिए गए हैं. ड्रिमी क्लियर स्काई, टाईम मोनोलॉग (व्हाइट) और मिस्टिरियस ब्लैकलेंड कलर में से यूजर्स अपना मनपसंद रंग चुन सकता है.
.
Tags: Redmi, Smartphone, Smartphone review, Tech news, Tech News in hindi