Redmi Note 12 5G लॉन्च हो गया है.
शियोमी ने हाल ही में रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज़ के साथ-साथ रेडमी नोट 12 5जी को चीन में लॉन्च कर दिया है. प्रो सीरीज़ में कंपनी ने 3 फोन रेडमी नोट 12 प्रो, रेडमी नोट 12 प्रो+ और रेडमी नोट 12 प्रो+ डिस्कवरी एडिशन को पेश किया है. इसके अलावा लिस्ट में वनीला रेडमी नोट 12 5जी भी है. Redmi Note 12 5G को मिडनाइट डार्क, मिरर पोर्सिलेन व्हाइट और ट्रिम ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी, 120Hz का डिस्प्ले और इसका दमदार प्रोसेसर है.
Redmi Note 12 5G में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 1,200 निट्स है. स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है. ये फोन स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन MIUI 13 पर बेस्ड Android 12 पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें-OnePlus के 150W फास्ट चार्जिंग वाले दमदार 5G फोन पर बंपर छूट, 5,000 रुपये कम हुई कीमत!)
कैमरे के तौर पर रेडमी नोट 12 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. रेडमी नोट 12 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और एक 3.5mm का हेडफोन जैक है.
कितनी है Vanilla Redmi Note 12 5G की कीमत?
बात करें वनीला रेडमी नोट 12 5जी के कीमत की तो इसे CNY 1,199 (करीब 13,700 रुपये) में पेश किया गया है, जो कि इसके बेस वेरिएंट 4GB/128GB के लिए है. इसके अलावा Redmi Note 12 5G के 6GB/128GB, CNY 1,299 (करीब 14,800 रुपये), 8G/128GB, CNY 1,499 (करीब 17,100 रुपये) और 8GB/256GB की कीमत CNY 1,699 (करीब 19,400 रुपये) रखी गई है.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp जैसे ही हैं ये 5 दमदार मैसेजिंग ऐप्स, चैटिंग के लिए मिलते हैं ज़बरदस्त फीचर्स)
फिलहाल कंपनी ने इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे चीन के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा. लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में Redmi Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ को भारत में पेश किया जाएगा.
.
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi
चोरी से हीरो को करती थीं फोन, मैनेजर से खानी पड़ती डांट, 1 दिन उस सुपरस्टार ने किया प्रपोज, 16 साल में की शादी
चौके से सेंचुरी... टीम इंडिया के खिलाफ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!