बेहद खूबसूरत है Redmi Note 8 Pro का नया अवतार, फोटो में देखें 64MP कैमरा फोन
News18Hindi Updated: December 5, 2019, 3:02 PM IST

Redmi note 8 pro
शियोमी ने अपने दमदार स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro का नया अवतार लॉन्च कर दिया है. वीडियो में देखें इसका लुक...
- News18Hindi
- Last Updated: December 5, 2019, 3:02 PM IST
शियोमी (Xiaomi) ने अपने दमदार स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro का नया अवतार लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इस फोन को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है, जो कि इसके 6GB+64GB वेरिएंट की है. शियोमी ने इस फोन के ऑफिशियल लॉन्च के समय इसे तीन कलर, शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन और हालो व्हाइट कलर में उतारा था, लेकिन अब ग्राहकों को यह एक और नए रंग-रूप में मिलेगा.
Mi इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब ग्राहक इस फोन को Electric Blue कलर में भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने लिखा कि 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा फोन रेडमी नोट 8 प्रो अब आपको इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वेरिएंट में भी मिलेगा.

बता दें कि फोन का नया कलर mi के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया. रेडमी नोट 8 प्रो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को कल (29 नवंबर) पहली सेल में खरीदा जा सकता है. सेल अमेज़न और mi दोनों पर रखी गई है. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स...
Redmi नोट 8 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सेल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, और इसके फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है. शियोमी ने फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है. पावर के लिए Redmi Note 8 Pro में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 Watt की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
64 मेगापिक्सल है कैमरा
रेडमी नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल कैमरा ही इसकी खासियत है. इस फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं. कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सेल कैमरे दिए हैं. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा मौजूद है.
Mi इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब ग्राहक इस फोन को Electric Blue कलर में भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने लिखा कि 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा फोन रेडमी नोट 8 प्रो अब आपको इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वेरिएंट में भी मिलेगा.

रेडमी नोट 8 प्रो का halo white कलर वेरिएंट
बता दें कि फोन का नया कलर mi के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया. रेडमी नोट 8 प्रो के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को कल (29 नवंबर) पहली सेल में खरीदा जा सकता है. सेल अमेज़न और mi दोनों पर रखी गई है. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स...
#RedmiNote8Pro, the #64MPQuadCamBeast gets a new striking Electric Blue colour variant. Hit 🔄 if you ♥️ it!
First sale tomorrow at 12 noon on https://t.co/cwYEXdVQIo and @amazonIN. #BlackFridaySale pic.twitter.com/LJnMVQsMZ2— Redmi India for #MiFans (@RedmiIndia) November 28, 2019Loading...
Redmi नोट 8 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सेल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, और इसके फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है. शियोमी ने फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है. पावर के लिए Redmi Note 8 Pro में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 Watt की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
64 मेगापिक्सल है कैमरा
रेडमी नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल कैमरा ही इसकी खासियत है. इस फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं. कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सेल कैमरे दिए हैं. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा मौजूद है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 1:32 PM IST
Loading...