Robot Vaccum कैसे काम करते हैं?
कौन नहीं चाहता कि उसका घर हरदम चकाचक रहे. घर के किसी भी कोने में गंदगी या कचरा न बिखरा हो. जो भी मेहमान घर आए, उसे लगे कि इतनी सफाई उन्होंने कहीं नहीं देखी. कुछ लोग ऐसा करते भी हैं और उनके घरों की महिलाएं या नौकर, लगातार सफाई के काम में जुटे रहते हैं. आम लोगों के घरों में नौकर नहीं होते तो वहां महिलाओं के दिन का ज्यादातर हिस्सा केवल साफ-सफाई में ही निकल जाता है. पर समय बदल रहा है. इंसान की मदद के लिए रोबोट (मशीनें) बन रही हैं. ये मशीनें किसी न किसी खास काम को बहुत अच्छे से अंजाम देती हैं.
जो लोग जॉब करते हैं उनके पास तो ज़्यादा समय नहीं बच पाता है. इसलिए आज के समय में रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई है. ये एक ऐसा डिवाइस है जो घर के कोने-कोने में जाकर सफाई कर देता है, और इसके लिए आपको हाथ भी नहीं लगाना पड़ता है. आपके केवल हुकम चलाना है.
ज़्यादातर रोबोट वैक्यूम में 2-इन-1 स्वीपिंग और मॉपिंग फंक्शन होता है. कुछ मॉडल में स्मार्ट ऐप कंट्रोल और लेजर डिस्टेंस सेंसर नैविगेशन सिस्टम भी मिलता है. वैक्यूम रोबोट में कई तरह के सेंसर दिए जाते हैं, जो कि इसे गिरने, दूसरी चीजों से टकराने से बचाने और डस्ट खोजने में मदद करते हैं.
जो लोग काफी दिनों से रोबोट वैक्यूम इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें तो इसके बारे में जानकारी है, लेकिन जो लोग इस्तेमाल करने की चाहत रखते हैं उनके मन में इसे लेकर कई सवाल रहते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ बातें…
क्या रोबोट वैक्यूम कभी अटकते हैं?
रोबोट वैक्यूम फर्नीचर, ढीले जूते और इसी तरह की बाधाओं से बचते हुए, आपके घर के चारों ओर अपना रास्ता खोजने की क्षमता के लिए ठीक ही पॉपुलर हैं. कुछ महंगे रोबोट वैक्यूम में ऐसा फीचर होता है कि वह आपके घर को फर्श को मैप करके अपना रास्ता खोज सकते हैं.
क्या रोबोट वैक्यूम खुद को खाली कर सकते हैं?
ज़्यादातर रोबोट वैक्यूम को नियमित रूप से या प्रत्येक सफाई के बाद खाली करने की आवश्यकता होती है. कुछ ऐसे मॉडल भी आते हैं जो खुद ही खाली हो जाते हैं, और घर के कूड़ेदान में कचड़ा फेंक देते हैं. हालांकि ये ध्यान देने वाली बात है कि सेल्फ क्लीनिंग वैक्यूम की कीमत थोड़ी ज़्यादा होती है.
क्या रोबोट वैक्यूम का ब्रश साफ करना पड़ता है?
जिस तरह एक रोबोट वैक्यूम के धूल के डिब्बे को नियमित रूप से खाली करने की जरूरत होती है, उसी तरह उनके ब्रश को भी साफ करने की जरूरत होती है. इसके रोलर को हटाने पर इसके ब्रिसल्स के चारों ओर लिपटी हुई धूल और बालों को साफ करना ज़रूरी है. यदि आपके रोबोट में बहुत अधिक बाल फंस जाते हैं, तो यह जल्दी खराब भी हो सकता है. इसकी सफाई में कुछ ही मिनट लगते हैं.
क्या रोबोट वैक्यूम शोर करते हैं?
हां, बिलकुल इनसे आवाज़ आती है. यहां तक कि सबसे शांत मॉडल भी एक थोड़ी आवाज़ तो करता ही है. जब वे आपके घर के चारों ओर घूमते हैं, आपकी दीवारों और फर्नीचर से टकराते हैं तो आवाज़ होना तो आम बात है.
भारत में कई कंपनियां रोबोट वैक्यूम पेश करती है, जिसमें Roborock, iRobot, Mi, Realme, Eufy जैसा ब्रांड शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi