ज्यादा समय तक हीटर का इस्तेमाल करने पर त्वचा रूखी हो जाती है, image-canva
नई दिल्ली. विंटर सीजन की शुरुआत हो गई है. लोग ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लकड़ी जलाकर उसके आसपास बैठकर गर्मी का आनंद लेते हैं. वहीं दूसरी तरफ शहरी क्षेत्रों में ऐसा कर पाना लगभग नामुमकिन सा होता है. इसी वजह से वह लोग रूम हीटर खरीदते हैं. इसका इस्तेमाल ना सिर्फ घर में बल्कि दफ्तरों में भी होता है. इससे सर्दियों से तो बच जाते हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं.
यही वजह है कि रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय कुछ टिप्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है. इससे आप अपनी त्वचा को रुखा होने से बचा सकते हैं. इसके साथ ही सर्दियों से भी बच जाएंगे.
रूम हीटर खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
इलेक्ट्रिक रूम हीटर खरीदते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. कुछ पैसे बचाने के लिए लोकल रूम हीटर खरीदने से बचें. सिर्फ इतना ही नहीं ब्रांडिंग और लोगो देखने के बाद अगर आपको यह लोकल लगे तो इसके बारे में कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
इसके अलावा ऑनलाइन रिव्यु देखें अगर लोगों ने ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिया है तभी इसे खरीदें. दरअसल लोकल हीटर जल्दी खराब हो जाते हैं, और इसमें बिजली की भी अधिक खपत होती है.
त्वचा को रूखा होने से कैसे बचाएं
लगातार इलेक्ट्रिक रूम हीटर चलाने पर रूम के अंदर बैठे कुछ लोगों को सांस की समस्याएं हो सकती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कई बार स्किन भी रूखी हो जाती है. दरअसल ऑक्सीजन की कमी से ऐसा होता है. कभी भी रूम हीटर ऑन करने से पहले घर के अंदर ऑक्सीजन आने के लिए थोड़ी सी खिड़की खोल सकते हैं इसके अलावा अगर रूम में खिड़की नहीं हो तो दरवाजे खोलकर इसका इस्तेमाल करें. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हीटर के पास कटोरा या प्लेट में पानी डालकर रख देते हैं. इससे रूम में नमी बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Instagram की प्रोफाइल पिक्चर कैसे बदलें, जानिए बेहद आसान तरीका
रात में हीटर ऑन करके सोने से बचें
अगर रात के समय में हीटर ऑन कर सो जाते हैं तो ऐसा करने से बचने की जरूरत है. दरअसल इसे गर्म हो जाने के बाद शॉर्ट सर्किट लगने की संभावनाएं होती है. ज्यादातर लोग रूम बंद करके सोते हैं ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी होने पर अंदर सो रहे लोगों की जान भी जा सकती हैं.
कई बार इसकी वजह से तो चाहे स्किन रूखी हो जाती है और गला भी सूखने लगता है. कुछ लोग इस समस्या से बचने के लिए ऑयल बेस्ड हीटर का इस्तेमाल करते हैं इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Technology, Winter season