होम /न्यूज /तकनीक /नए साल में बंद हो जाएगी Google और Microsoft की ये सर्विस, नोट कर लें तारीख...

नए साल में बंद हो जाएगी Google और Microsoft की ये सर्विस, नोट कर लें तारीख...

टेक जगत के नए नियम (Photo: Shutterstock)

टेक जगत के नए नियम (Photo: Shutterstock)

नए साल के शुरुआत में टेक जगत से जुड़े कुछ नए नियम आने वाले हैं. जनवरी 2023 में गूगल अपनी एक सर्विस को बंद कर रहा है, और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

माइक्रोसॉफ्ट 10 जनवरी 2023 तक विंडोज के वर्जन 8.1 को बंद कर देगी.
जनवरी के बाद विंडोज 8.1 के लिए एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं मिलेगा.
गूगल ने जनवरी 2023 में अपनी क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस Stadia को बंद करने की घोषणा की है.

नई दिल्ली. नया साल आने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है, और ऐसे में ये जानना बहुत ज़रूरी है कि नए साल में हमारे लिए कौन से बदलाव होने वाले हैं. जनवरी महीने में कई नए नियम आने वाले हैं. नए साल में गूगल अपनी एक सर्विस को बंद कर रहा है, और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ को लेकर भी एक बड़ा बदवाल होने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं 1 जनवरी से टेक जगत में क्या बदलाव होने वाले हैं…

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 को बंद करने के लिए तैयार है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कंपनी 10 जनवरी 2023 तक विंडोज के वर्जन 8.1 को बंद कर देगी. माइक्रोसॉफ्ट कटऑफ को सपोर्ट करने के लिए मौजूदा विंडोज 8.1 यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन रोल आउट करना शुरू कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- यकीनन नहीं जानते होंगे Android फोन की ये 3 सीक्रेट ट्रिक्स, सिक्योरिटी के लिए भी ज़रूरी…

माइक्रोसॉफ्ट ने 2016 में विंडोज 8 का सपोर्ट बंद कर दिया था, जबकि विंडोज 8.1 उस समय भी चल रहा था. अब कंपनी ने जनवरी तक सपोर्ट को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है. इसे बंद करने के साथ-साथ, Microsoft जनवरी के बाद विंडोज 8.1 के लिए एक एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट की पेशकश भी नहीं करेगा- जिसका मतलब ये हुआ कि अडिशनल सिक्योरिटी पैच के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

Google बंद कर रही है ये सर्विस…
गूगल ने जनवरी 2023 में अपनी क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस Stadia को बंद करने की घोषणा की है. अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल ने जानकारी दी है कि वह अपनी गेम स्ट्रीमिंग सेवा Stadia को बंद कर देगी. इसे नए साल 18 जनवर को बंद कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 15 हज़ार रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं Apple का लेटेस्ट MacBook, यहां मिल रहा है ऑफर

Stadia स्टोर से खरीदे गए किसी भी गेम और ऐड-ऑन कंटेंट के लिए रिफंड जनवरी 2023 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे पहले कंपनी Google+, गूगल कंरट, हैंगआउंट्स ,गूगल ऑटो, और गूगल प्ले म्यूजिक जैसी सर्विसिज को भी बंद कर चुकी है.

Tags: App, Google, Google chrome, Happy new year, Microsoft, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें