सैमसंग ‘बिग टीवी डेज़’ फिर से शुरू हो गई है, और कंपनी अपने प्रीमियम, बड़ी स्क्रीन नियो QLED 8K, Neo QLED, QLED, द फ्रेम और क्रिस्टल 4K UHD टीवी के साथ बड़े ऑफर्स दे रही है. ये ऑफर्स देश भर के सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर स्टोर्स पर लागू होंगे. ग्राहक इस लिमिटेड पीरियड ऑफर का फायदा 30 जून, 2022 तक उठा सकते हैं, जहां सैमसंग के टीवी की प्रीमियम रेंज पर ऑफर के साथ-साथ गिफ्ट भी पा सकते हैं. सेल में आप 1,990 रुपये के EMI पर भी टीवी ले सकते हैं.
ऑफर्स के तहत ग्राहकों को 1,31,999 रुपये के 75-इंच और उससे ऊपर के नियो QLED 8K टीवी के साथ सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन मिलेगा.
ग्राहकों को नियो QLED, QLED टीवी, 75-इंच फ्रेम टीवी और क्रिस्टल 4K UHD टीवी के 75-इंच और उससे ऊपर के मॉडल के चुनिंदा मॉडल की खरीद पर 19,999 रुपये का सुनिश्चित गैलेक्सी A22 5G स्मार्टफोन भी मिलेगा.
50-इंच नियो QLED टीवी, 50-इंच या 55-इंच QLED टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को 8,900 रुपये की कीमत वाला एक स्लिमफिट कैमरा भी मिलेगा.
नए अवतार में लॉन्च हुए मिड-रेंज पॉपुलर फोन
सैमसंग ने इसी हफ्ते गैलेक्सी F23 5G को नए अवतार Copper Blush कलर वेरिएंट में पेश किया है. कंपनी के हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy F23 5G में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें से स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, वॉइस फोकस, ऑटो डेटा स्विचिंग और पावर कूल टेक्नोलॉजी मिलती है.
[mobileID=”rplBcWIU5SA” mobileBrand=”Samsung” mobileName=”Samsung Galaxy F23 5G (6GB RAM + 128GB)” mobileDisplay=”quickView”]
कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन पेश किया था, जो कि एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन थे. लेकिन अब कंपनी ने इसे एक और नए कलर कॉपर ब्लश में उतारा है. सैमसंग Galaxy F23 कॉपर ब्लश की कीमत 15,999 रुपये है, जो कि इसके 4GB+128GB वेरिएंट के लिए है, और वहीं इसके 6GB+128 GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Samsung, Tech news, Tech news hindi