सैमसंग (Samsung) के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी M12 को बेहद सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका है. अमेज़न.इन (Amazon) पर फोन को ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट 4 जीबी+64 जीबी और 6 जीबी+128 जीबी वेरिएंट में पेश किया है. इस फोन के 4जीबी+64जीबी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और इसके 6जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी और इस तरह ग्राहक नए स्मार्टफोन को सस्ते में घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस....
Samsung Galaxy M12 में 6.5 इंच का इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन इसका स्क्रीन रेजोलूशन 720x1,600 pixels TFT इंफीनिटी V डिस्प्ले है, औऱ फोन का एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है. ग्राहक इस फोन ग्राहकों के लिए तीन कलर ब्लैक, वाइट और ब्लू ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- Jio, Vi और Airtel का बेहद सस्ता प्लान! कम कीमत में मिलती है फ्री कॉलिंग, 56GB डेटा और कई फायदे)
फोन LPDDR4x रैम से लैस है. 8nm Exynos 850 प्रोसेसर मिलेगा. 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में क्वाड कैमरा सेटअप
कैमरे की तौर पर फोटोग्राफी के लिए ग्राहकों को इसमें LED फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलेगा. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
(ये भी पढ़ें- गर्मी ने दी दस्तक! सिर्फ 5 से 6 हज़ार रुपये की रेंज में खरीदें ये दमदार कूलर, मिलेगी 34 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी)
पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 4G नेटवर्क पर 58 घंटे तक का टॉकटाइम देगी. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Samsung, Tech news
FIRST PUBLISHED : April 03, 2021, 08:20 IST