Samsung Galaxy F13: सैमसंग गैलेक्सी F13 को लेकर कई खास जानकारी लीक हो गई है. इस फोन को साउथ कोरियन कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे ये पता चलता है कि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले, गैलेक्सी F13 का सपोर्ट पेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गया है. वेबसाइट पर फोन का डिज़ाइन भी सामने आया है, जिससे पता चला है कि फोन ट्रिपल रियर कैमरा और V नॉच के साथ आएगा. इस फोन को पहले गीकबेंच बेंटमार्किंग साइट पर भी देखा गया है. लिस्टिंग से हिंट मिला है कि गैलेक्सी F13 में ऑक्टा-कोर एक्जीनोस 850 SoC, 4जीबी रैम के साथ आएगा.
सैमसंग इंडिया वेबसाइट में फोन को SM-E135F मॉडल के साथ देखा जा सकता है. हालांकि सैमसंग ने फिलहाल फोन को लेकर किसी भी तरह की कोई स्पेसिफिकेशम डिटेल नहीं जारी की है, लेकिन यूज़र मैनुअल में फोन का डिज़ाइन स्केच द्वारा देखा जा सकता है.
बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, ये फोन एंड्रॉयड 12 के साथ प्री-लोडेड आएगा, लेकिन हमेशा की तरह, टॉप पर वनयूआई 4.1 स्किन होगी.
फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि रेकटैगुलर मॉड्यूल के साथ आएगा. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में मिलेगा, और ये NFC, USB, Type-सी पोर्ट, दो स्पीकर और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा.
Galaxy M13 के फीचर्स भी लीक
इसके अलावा, स्पेसिफिकेशंस के मामले में डिवाइस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है. इसके अलावा कुछ दिन पहले आने वाले सैमसंग गैलेक्सी M13 के रेंडर भी वेब पर सामने आ चुके हैं. सैमसंग गैलेक्सी एम13 अपने दूसरे बजट स्मार्टफोन की तरह ही बेसिक डिजाइन लाएगा. फोन में नीचे को छोड़कर तीनों तरफ पतले बेज़ल के साथ वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा.
पीछे की तरफ, इसमें वर्टिकली ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा, इसमें सेंसर के बगल में एक एलईडी फ्लैश भी होगा. हालांकि ये रिपोर्ट्स लीक जानकारी पर दी गई है. ऑफिशियल कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Samsung, Smartphone sale