Samsung Galaxy F22 Launched : सैमसंग ने अपना नया बजट रेंज स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F22 लॉन्च कर दिया है, जिसे सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन में MediaTek Helip G80 SoC और क्वाड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही ये 6000mAh बैटरी जैसी बड़ी बैटरी और 90Hz के रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा. फोन पर वॉटरड्रॉप स्टाइल वाला नॉच मिलता है और नीचे की ओर हल्का सा चिन और कैमरा मॉड्यूल स्क्वैर शेप में मिलेगा. फ्लिपकार्ट के बैनर पर कंपनी ने लिखा है कि ये सबसे किफायती sAMOLED 90Hz डिस्प्ले वाला फोन है.
कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये रखी है, जो कि इसके 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल की है, वहीं इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक ऑप्शन में घर ला सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- 4 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Realme का 8GB RAM वाला स्मार्टफोन, मिलेगा शानदार 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा)
फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर होगी, जो कि 13 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी. प्रीपेड ट्रांसैक्शन के तहत फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy F22 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी F22 में 6.4 इंच का HD+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1600 x 720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI कोर 3.1 के साथ आता है.
ये फोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है. इसके साथ ग्राहकों को इसमें 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसके माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- जल्दी खत्म होती है Battery तो आज ही बदल लें फोन की ये Settings, काम होगा आसान)
फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर गैलेक्सी F22 में अपर्चर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं. फोन के फ्रंट में अपर्चर f/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
पावर के लिए इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ग्लोनास/बायदू, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Samsung
FIRST PUBLISHED : July 06, 2021, 13:20 IST