नई दिल्ली. अगर आप एक बजटस्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए स्मार्टफोन खरीदना का सही समय हो सकता है. दरअसल, सैमसंग ने अपने गैलेक्सी F22 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत में गिरावट आई है.
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 में 6.4 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले मिलता है. फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है और यह 600 निट्स का हाई ब्राइटनेस मोड ऑफर करता है. इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलता है. स्मार्टफोन डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.
Samsung Galaxy F22 की नई कीमत
सैमसंग गैलेक्सी F22 दो वैरिएंट- 4GB+64GB और 6GB+128GB में आता है. फोन की कीमत क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये हैं. कंपनी ने दोनों वेरिएंट की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की है. इसके अलावा ग्राहक icici बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 8 हज़ार रुपये से भी कम कीमत वाले Infinix Smart 6 Plus की पहली सेल आज, मिल रही है छूट
48MP का कैमरा
हैंडसेट में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया बै. यह ISOCELL प्लस तकनीक और GM2 सेंसर के साथ 48MP के मुख्य कैमरे से लैस है, जिसे 123-डिग्री क्षेत्र के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ जोड़ा गया है. फोन के फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा मिलता है. गैलेक्सी F22 में हाइपरलैप्स, स्लो मोशन, फ़ूड मोड, प्रो मोड और AR जोन जैसे कैमरा मोड मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Samsung, Smartphone, Tech news