Samsung Galaxy M32 5G- Samsung का यह 5G स्मार्टफोन 25 अगस्त को भारत में लाॅन्च किया जाएगा.
नई दिल्ली. Samsung Galaxy M32 5G India लॉन्च की तारीख की पुष्टि हो गई है. Samsung Galaxy M32 का यह 5G स्मार्टफोन 25 अगस्त को भारत में लाॅन्च किया जाएगा. जी हां.. इस फोन को 25 अगस्त को दिन के 12 बजे भारत में पेश किया जाएगा. सैमसंग के इस नए 5G स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होने की संभावना है
आधिकारिक लॉन्च से पहले, अमेजन इंडिया (Amazon India) की एक माइक्रोसाइट ने सैमसंग गैलेक्सी M32 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और विशेषताओं से पर्दा उठा दिया है. इसे MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा.फोन के अन्य फीचर्स Galaxy M32 4G वेरिएंट की तरह हो सकते हैं.
क्या है स्पेसिफिकेशन?
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का बजट 5G फोन हुड के तहत 5000 mAh की बैटरी के साथ आएगा. साथ ही Samsung के इस बजट 5G फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. इस फोन में MediaTek Dimensity 720 SoC दिया जाएगा, जो 12 5G बैंड को सपोर्ट करेगा. यह 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा. स्क्रीन में फ्रंट कैमरे के लिए ऊपर की तरफ वाटर-ड्रॉप नॉच है. फोन 60Hz के स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी करते हैं इस ऐप का इस्तेमाल तो आपका Whatsapp अकाउंट हो जाएगा बैन, फटाफट करें कंफर्म
अन्य फीचर्स
पीछे की तरफ, डिवाइस कैमरा में क्वाड-कैमरा सेटअप है. इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर होने की पुष्टि की गई है. कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रावाइड, 5MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल होने की संभावना है. डिस्प्ले के ऊपर वाटर-ड्रॉप नॉच के अंदर 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. डिवाइस 12 5G बैंड के साथ आएगा. दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने का भी आश्वासन दिया गया है. फोन सैमसंग के नॉक्स सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म के साथ भी आएगा.
ये भी पढ़ें- 1 लाख रुपये खर्च करके आप कमा सकते हैं ₹60 लाख, जानिए इस शानदार बिजनेस को कैसे करना है स्टार्ट?
जानें कीमत
सेल्फी के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा. यह स्मार्टफोन डुअल 5G सिम कार्ड सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type C, WiFi, Bluetooth जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा. फोन की कीमत 20 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.
.
Tags: 5G Smartphone, 5G Technology, Samsung