Samsung Galaxy Tab S8 और Tab S8+ को सस्ते में खरीदने का मौका
नई दिल्ली. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट ग्राहकों को Samsung Galaxy S8 सीरीज के दो टैबलेट्स गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका दे रही हैं. दोनों टैब पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही कंपनियां टैबलेट परर सस्ती EMI भी ऑफर कर रही हैं. ऐसे में अगर आप टैबलेट खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय है.Galaxy Tab S8+ की बात करें, तो फ्लिपकार्ट पर यह टैबलेट 74,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है.
इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही EMI पर टैबलेट खरीदने वाले ग्राहकों को 10 हजार की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट इस टैबलेट पर 17,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर भी दे रही है.
वहीं, अगर सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 की बात करें, तो अमेजन इंडिया पर इसका वाई-फाई वेरिएंट 58,999 रुपये और वाई-फाई+5G मॉडल 70,999 रुपये में उपलब्ध है. इसका अलावा कंपनी इस पर शामदार बैंक ऑफर भी दे रही है. बता दें कि टैब की खरीदने पर ग्राहक 7,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा टैब 2,819 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध है.
Galaxy Tab S8+ के स्पेसिफिकेशंस
Galaxy Tab S8+ का साइज 12.4 इंच है. यह टैबऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और यह 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. 2800×1752 पिक्सल रेजोलूशन वाले टैब में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. गैलेक्सी टैब एस8 प्लस में 10,090mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP + 6MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है.
Galaxy Tab S8 टैबलेट के फीचर्स
Galaxy Tab S8 में 11 इंच का LPTS TFT डिस्प्ले दिया गया. इसकी स्क्रीन 2560×1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आती है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. टैब में 12GB तक रैम के साथ 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कंपनी गैलेक्सी टैब एस8 में 8,000mAh की जंबो बैटरी ऑफर कर रही है.
फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP का मेन सेंसर और 6MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है. वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है. सिक्योरिटी फीचर की बात करें, तो टैबलेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और 5G जैसे फीचर मिलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Samsung, Tablet, Tech news, Tech News in hindi
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक
Top Engineering Colleges : आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर का कौन सा कोर्स है बेस्ट ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...