सैमसंग गैलेक्सी यूज़र को लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है.
Samsung galaxy alert: स्मार्टफोन अब इतने स्मार्ट हो गए हैं कि इनसे कॉल और मैसेज ही नहीं कई ज़रूरी चीज़े भी एक क्लिक में की जा सकती है. आज के समय में स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा हैं, क्योंकि इससे बैंक के काम, फोटोग्राफी, मैप पर रास्ता देखने जैसे कई काम आसानी से किए जा सकते हैं. फोन जितना आसान और ज़रूरी हो गया, डेटा लीक होने का खतरा भी उतना ही बढ़ गया है. इसलिए कंपनी हमे समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह देती हैं.
सैमसंग ने यूज़र्स को ऐप्स के लेटेस्ट वर्जन पर काम करने की सलाह दी है ताकि वह सिक्योर रहें. सैमसंग गैलेक्सी का इस्तेमाल लाखों लोग रहे हैं. हालांकि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं और डराने वाली बात ये है कि पुराने वर्जन को आसानी से हैक किया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप में ऐसी ही एक खामी देखी गई है और भारत सरकार ने सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें-UP में Geyser ने ले ली नई नवेली दुल्हन की जान, आप कभी न करें ऐसी गलती, होता है बड़ा खतरा
सरकार ने जारी की चेतावनी
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत CERT-In ने खुलासा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप में एक खामी की सूचना दी गई है जो एक स्थानीय हमलावर को टारगेट फोन पर अनचाही ऐप इंस्टॉल करने या कोड डालने की अनुमति दे सकती है. ये खामी सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप के 4.5.49.8 से पहले वर्जन वाले सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूज़र्स को प्रभावित करेगी.
CERT-In ने बताया है कि ये खामी Android 13 पर फोन चलाने वालों पर कोई असर नहीं करेगी. सैमसंग गैलेक्सी स्टोर में यह दिक्कत ‘वेबव्यू में गलत तरीके से कॉन्फिगर किए गए फिल्टर’ के कारण होती है.
तुरंत कर लें लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल
यदि आप Google क्रोम में मैलिशयस हाइपरलिंक या पहले से इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन को टैप करते हैं तो एक हमलावर इस खामी का फायदा उठा सकता है. एक लोकल हमलावर सैमसंग के URL फिल्टर को बायपास कर सकता है और एक हमलावर-नियंत्रित डोमेन के लिए एक वेबव्यू लॉन्च कर सकता है. सैमसंग गैलेक्सी स्टोर ऐप के यूज़र्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: App, Samsung, Tech news, Tech news hindi
PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, फिर खेत में ही उतार डाला 'हवाई जहाज' का घर, अब देखने के लिए लाइन में लोग
साउथ की रीमेक में हमेशा नहीं बजा अजय देवगन का 'डंका', Unlucky रहीं तमिल फिल्में! अब 'भोला' पर 'सिंघम' का भरोसा
'हिटमैन' शर्मा के ये फोटोज देख आप भी कहेंगे एक्टर क्यों नहीं बने भाई, साले साहब की शादी में ग्रीन कुर्ता में ढाया कहर