विंडफ्री AC वाई-फाई (Wi-Fi) के जरिए सैमसंग के स्मार्टथिंग्स ऐप के साथ सहजता से जुड़ जाते हैं.
Samsung Air Conditioner Price: भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने प्रीमियम विंडफ्री (WindFree) एयरकंडीशनर का लाइन-अप पेश किया है. विंडफ्री टेक्नोलॉजी रूखी ठंडी हवा के झोंके को बिना किसी आवाज के 23,000 महीने वायु छिद्रों से रफ्तार से बाहर निकालती है, जिसके कारण कमरे में एक शांत वातावरण तैयार होता है. यदि आप इन गर्मियों में अपना AC अपग्रेड करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.
AC की यह नई रेंज PM 1.0 फिल्टर के साथ आती है जो 99% बैक्टीरिया का खात्म कर देते हैं और इसका फ्रीज वॉश फीचर घर पर आसानी से हीट एक्सचेंजर से धूल और बैक्टीरिया को हटा देता है. इस नई रेंज का खूबसूरत डिजाइन किसी भी लिविंग स्पेस या काम करने की जगह को एक नई रौनक दे देता है.
वाई-फाई वाला एसी
विंडफ्री AC वाई-फाई (Wi-Fi) के जरिए सैमसंग के स्मार्टथिंग्स ऐप के साथ सहजता से जुड़ जाते हैं, जिससे आप बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट, एलेक्सा और गूगल होम का इस्तेमाल कर इसकी सेटिंग बदल सकते हैं या इसे स्विच ऑन/ऑफ कर सकते हैं. आप स्मार्ट AI ऑटो कूलिंग के साथ कूलिंग को ऑप्टिमाइज भी कर सकते हैं और जियो-फेंसिंग आधारित वेलकम कूलिंग फीचर के साथ घर पहुंचने से पहले ही रूम को अपने आप ठंडा कर सकते हैं. इसके साथ ही, विंडफ्री टेक्नोलॉजी 77% तक बिजली की बचत कर सकती है और कंवर्टिबल 5-इन-1 AC में डिजिटल इंवर्टर टेक्नोलॉजी 41% तक बिजली बचा सकती है.
यह भी पढ़ें- बिना इंटरनेट भी Google Maps आपको बताएगा रास्ता, फॉलो करें ये ट्रिक
सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के HVAC डिविजन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव भूटानी ने कहा कि विंडफ्री एयरकंडीशनर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सही तापमान बरकरार रख सके और सिर्फ 21 डेसिबल की आवाज पैदा करे. जहां विंडफ्री एयर कंडीशनर का स्मार्ट AI फीचर उपभोक्ताओं को दूर से ही इसे ऑपरेट करने की सुविधा देता है, वहीं कंवर्टिबल ऑप्शन बिजली की खपत करने में मदद करता है.
उन्होंने बताया कि यदि कमरे में 20 मिनट तक कोई हलचल न हो, तो मोशन डिटेक्ट सेंसर AC को विंडफ्री मोड में स्विच कर देता है ताकि बिजली की बरबादी रोकी जा सके. आप इसे इस तरह भी सेट कर सकते हैं कि यह हवा को आप से दूर फेंके या फिर आप कमरे में जिधर भी हों, हवा आपकी ही तरफ आए.
कीमत और ऑफर (Samsung Air Conditioner Price)
सैमसंग के प्रीमियम विंडफ्री एयर कंडीशनर की नई रेंज में 28 मॉडल शामिल हैं. इनकी कीमत 50,990 रुपए से 99,990 रुपये तक है. सैमसंग का नया विंडफ्री AC लाइन-अप सभी प्रमुख रिटेल स्टोर और ऑनलाइन पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजॉन (Amazon) के साथ सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर (Samsung Online Store) सैमसंग शॉप पर भी उपलब्ध है.
सैमसंग एयर कंडीशनर (Samsung Air Conditioner) की बिक्री पर 12.5% या 7,500 रुपये तक के कैशबैक का फायदा उठाया जा सकता है. आप इसे 999 रुपये की आसान मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं. इस एयरकंडीशनर पर 5 साल की अतिरिक्त कॉम्प्रिहेंसिव वॉरंटी जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं. PCB कंट्रोलर, फैनमोटर, कॉपर कंडेंसर और इवैपोरेटर कॉयल पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी जैसे आकर्षक ऑफर हासिल कर सकते हैं।
सैमसंग 48 और मॉडल लॉन्च कर रहा है, जिनमें से 44 मॉडल कंवर्टिबल 5-इन-1 लाइन-अप में होंगे और 4 एयरकंडीशनर के फिक्स्ड स्पीड मॉडल होंगे.
.
Tags: Air Conditioner, Amazon, Flipkart, Samsung