अपनी गैलेक्सी जे सीरीज को एक्सपेंड करते हुए सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 एस और गैलेक्सी जे1 4जी भारतीय बाजार में उतारे. इनकी कीमत 8,490 रुपए और 6,890 रुपए रखी गई है.
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मनु शर्मा ने , 'हमारे किफायती 4जी जे सीरीज के स्मार्टफोन को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इसके फीचर्स को भारत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
दोनों ही मॉडलों में 'अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड (यूडीएस)', 'एस बाइक मोड' और 'एस पॉवर प्लानिंग' जैसे फीचर्स है. वहीं, गैलेक्सी जे2 एस में 'टर्बो स्पीड तकनीक' के अलावा सुरक्षित वेब ब्राउसिंग के लिए 'एस सिक्योर' फीचर है जो निजता और निजी जानकारियों को सुरक्षित रखता है.
गैलेक्सी जे2 एस में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा सेल्फी फ्लैश के साथ है. वहीं, गैलेक्सी जे1 4जी में में 5 मेगापिक्सल कै पिछला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Galaxy J series, Galaxy S
FIRST PUBLISHED : January 13, 2017, 23:34 IST