नई दिल्ली. सैमसंग के फैन गैलेक्सी एस 22 (Galaxy S22) सीरीज के लिए तैयार रहें. दक्षिण कोरिया की बड़ी टेक कंपनी 2022 में कंपनी S22 सीरीज बाजार में लाने की योजना पर काम कर रही है. पता चला है कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस 22, गैलेक्सी एस 22+ और गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा को भी लॉन्च करने वाली है. एक रिपोर्ट कहती है कि कंपनी अपने इस अगली फ्लैगशिप सीरीज के 20 मिलियन (2 करोड़) स्मार्टफोन बनाने वाली है.
द इलेक (The Elec) की खबर पर यकीन किया जाए तो 50 प्रतिशत के आसपास गैलेक्सी एस 22 (Galaxy S22) का उत्पादन होगा. इस मॉडल की स्क्रीन गैलेक्सी एस 21 के मुकाबले छोटी हो सकती है. गैलेक्सी एस 21 का स्क्रीनसाइज 6.2 इंच था तो एस 22 का स्क्रीनसाइज 6.1 इंच का हो सकता. बताया गया है कि ये स्मार्टफोन जनवरी 2022 से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे और इस सीरीज के सभी मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट पर चलेंगे.
ये भी पढ़ें – WhatsApp पर नया फीचर, आप कुछ लोगों से छिपा पाएंगे अपनी प्रोफाइल
आगामी सीरीज में ऑप्टिकल जूम वाले हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंसर के उलट 3x ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर हो सकता है. गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन में 10MP का टेलीफोटो लेंस होगा, जो गैलेक्सी S20 / S21 युग के हाइब्रिड जूम के बजाय 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है. इन सभी मॉडल्स में 4500mAh बैटरी हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Galaxy, Samsung, Smartphone