होम /न्यूज /तकनीक /सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी नेक्स्ट जेन स्मार्ट टैग, 2 साल बाद आएगा अपडेटेड वर्जन, ऐप जरिए होगी ट्रैकिंग

सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी नेक्स्ट जेन स्मार्ट टैग, 2 साल बाद आएगा अपडेटेड वर्जन, ऐप जरिए होगी ट्रैकिंग

सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी नेक्स्ट जेन स्मार्टटैग

सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी नेक्स्ट जेन स्मार्टटैग

सैमसंग इस साल के अंत में अपनी नेक्स्ट जनरेशन के गैलेक्सी Smart Tag लॉन्च कर सकती है. अपकमिंग ऑब्जेक्ट ट्रैकर में अनधिकृ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सैमसंग नेक्स्ट जनरेशन के गैलेक्सी Smart Tag लेकर आएगी.
कंपनी ने सबसे पहले अपने स्मार्ट टैग 2021 में पेश किए थे.
कंपनी ने 2 साल से इसका अपडेटेड वर्जन पेश नहीं किया है.

नई दिल्ली. सैमसंग कथित तौर पर इस साल के अंत में अपनी नेक्स्ट जनरेशन के Galaxy Smart Tag लॉन्च करेगी. सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार टेक दिग्गज का पहला ऑब्जेक्ट ट्रैकर, गैलेक्सी स्मार्ट टैग 2021 में जारी किया गया था. तब से लेकर अब तक कंपनी ने डिवाइस का अपडेट वर्जन जारी नहीं किया है. हालांकि, अब सैमसंग सेकंड जनरेशन के गैलेक्सी स्मार्ट टैग लाइनअप को इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है. अपकमिंग ऑब्जेक्ट ट्रैकर में अनधिकृत ट्रैकिंग को रोकने के लिए बेहतर वायरलेस रेंज, बीपर वॉल्यूम और एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है.

तकनीकी दिग्गज संभवतः अपने नए गैलेक्सी स्मार्ट टैग का अनावरण अपने नेक्स्ट जनरेशन वियरेबल डिवाइस गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी वॉच 6 के साथ कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी इवेंट के दौरान कंपनी अपने नेक्स्ट जेन फोल्डेबल स्मार्टफोन- गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और जेड फोल्ड 5 का अनावरण कर सकती है.

बता दें कि टेक दिग्गज ने 2021 में मौजूदा गैलेक्सी स्मार्ट टैग को 29.99 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया था, जो चाबी, बैग या पेट कॉलर जैसे कीमती सामान से जुड़ा हुआ है और उन वस्तुओं को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ट्रैक कर सकता है.

यह भी पढ़ें- सैमसंग यूजर्स को बड़ा झटका! Galaxy S23 FE फोन के लिए और करना होगा इंतजार, S23 सीरीज के बाद होना था लॉन्च

A सीरीज के फोन पेश करेगी कंपनी
सूत्रों के मुताबिक सैमसंग 15 मार्च को Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. फोन भारत में भी लॉन्च होंगे. गैलेक्सी ए34 और गैलेक्सी ए54 दोनों ही सैमसंग के 5जी-रेडी स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो में इजाफा करेंगे और कंपनी को भारत में 5जी में अपना नेतृत्व बनाए रखने में मदद करेंगे. Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G की कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होने की संभावना है. Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A53 और Galaxy A33 मॉडल की जगह लेंगे.

कितनी होगी फोन की कीमत?
सूत्रों ने कहा कि इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत पिछले साल के डिवाइसों की तुलना में थोड़ी अधिक होने की संभावना है. गैलेक्सी ए34 5जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा.

Tags: Samsung, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें