होम /न्यूज /तकनीक /सभी रेफ्रिजरेटर की छुट्टी कर देगी सैमसंग की स्मार्ट फ्रिज, ऑनलाइस शॉपिंग कर सकेंगे यूजर्स, वीडियो करेगी डिस्प्ले

सभी रेफ्रिजरेटर की छुट्टी कर देगी सैमसंग की स्मार्ट फ्रिज, ऑनलाइस शॉपिंग कर सकेंगे यूजर्स, वीडियो करेगी डिस्प्ले

 सैमसंग की स्मार्ट फ्रिज

सैमसंग की स्मार्ट फ्रिज

सैमसंग ने 32 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ नए स्मार्ट फ्रिज का अनावरण किया है, जिससे आप टिकटॉक देख सकते हैं और अपनी रसोई क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सैमसंग ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट स्मार्ट फ्रिज लॉन्च की.
इसमें बिल्ट-इन वर्टिकल टचस्क्रीन दी गई है.
गूगल फोटोज क्लाउड से भी जोड़ा गया है.

नई दिल्ली. सैमसंग ने हाल ही में अपने नए स्मार्ट फ्रिज पेश की है, जिसे बेस्पोक रेफ्रिजरेटर फैमिली हब प्लस कहा जा रहा है. यह फैमिली हब स्मार्ट फ्रिज की अपनी लाइन का लेटेस्ट प्रोडक्ट है. फ्रिज में 32-इंच, बिल्ट-इन वर्टिकल टचस्क्रीन दी गई है. जो लाइनअप के पिछले मॉडल की स्क्रीन से दोगुनी से भी अधिक है. यह फ्रिज यूजर्स को टिकटॉक वीडियो देखने और अमेजन पर किराने का सामान ऑर्डर करने की सुविधा देती है. वीडियो को छोटी विंडो में मिनिमाइज किया जा सकता है, ताकि यूजर्स डिस्प्ले पर मल्टीटास्क कर सकें.

फैमिली हब प्लस सैमसंग टीवी प्लस सेवा के साथ आता है. इसमें अमेरिका के यूजर्स देश में 190 से अधिक टीवी चैनल और दक्षिण कोरिया में 80 चैनल मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं. इसे माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड स्टोरेज सिस्टम वनड्राइव के अलावा, गूगल फोटोज क्लाउड से भी जोड़ा गया है, जो यूजर्स को स्क्रीन पर पर्सनल फोटो डिस्प्ले करने की अनुमति देता है.

यह भी पढ़ें-  फ्रिज को यूज करते वक्त न करें ये गलतियां, जल्द खराब होने का बढ़ जाता है रिस्क

सैमसंग के इस प्रोडक्ट को बेस्पोक एटेलियर ऐप के माध्यम से भी स्क्रीन पर देखा जा सकता है. इतना ही नहीं SmartThings ऐप के माध्यम से फ्रिज एयर प्यूरिफिकेशन को कंट्रोल कर सकता है और एनर्जी के यूज को मॉनिटर कर सकता है. फैमिली हब प्लस सैमसंग की स्मार्टथिंग्स होम प्रोडक्ट लाइन का विस्तार है. इसे 2016 में लॉन्च किया गया था और इसका उद्देश्य कनेक्टेड होम टास्क को ऑटोमैटिकली करना है.

मिलेगा शानदार अनुभव
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के होम एप्लायंस बिजनेस डिवीजन के उपाध्यक्ष ली जुन-ह्वा ने कहा कि नया फ्रिज एक शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो ट्रेंड स्टाइल को रिफ्लेक्ट करके रेफ्रिजरेटर के इनोवेशन और डेवलपमेंट का नेतृत्व करेगा.

मिलेगी मुफ्त डिलीवरी
इस बीच इलेक्ट्रॉनिक्स जायंट्स अलग-अलग रेफ्रिजरेटर मॉडल पर शानदार डील ऑफर कर रही है. इसके अलावा कंपनी सैमसंग फैमिली हब स्मार्ट रेफ्रिजरेटर की खरीदारी के साथ 3-दिन में मुफ्त डिलीवरी भी कर रही है.

Tags: Samsung, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें