Galaxy Z Flip 4 फोल्डेबल स्मार्टफोन (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग अपने Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 फोल्डेबल स्मार्टफोन की 15 मिलियन यूनिट शिप करना चाहता है. यह भी दावा किया जा रहा है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी ने भी अपने खुद के पुर्जों पर निर्भरता कम कर दी है और इस साल के फोल्डेबल स्मार्टफोन में चीन निर्मित पुर्जों की संख्या बढ़ा दी है. अफवाहें हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को गैलेक्सी वॉच 5 के साथ 10 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और उत्पादों की बिक्री 26 अगस्त से शुरू होगी.
दक्षिण कोरियाई के ईटी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 स्मार्टफोन की 15 मिलियन यूनिट शिप करना चाहता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संख्या दक्षिण कोरियाई कंपनी की थर्ड जनरेशन के स्मार्टफोन की तुलना में लगभग दोगुनी है.
फोन की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने कहा है कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 की बिक्री एक महीने के भीतर ही 2020 में बिके कुल फोल्डेबल फोन की संख्या को पार कर गई. रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में फोल्डेबल फोन के 7.1 मिलियन यूनिट बिक गए थे. इनमें फ्लिप और फोल्ड दोनों शामिल हैं. मार्केट रिसर्च फर्म ने इसका क्रेडिट सैमसंग के फोल्डेबल फोन की थर्ड जनेरशन को दिया है.
यह भी पढ़ें- Samsung का दमदार ऑफर, 4000 रुपये की EMI पर मिल रहे फ्लैगशिप फोन
बराबर के अनुपात में शिप होंगे फोन
सैमसंग को 15 मिलियन शिपमेंट लक्ष्य के अलावा गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 शिपमेंट का अनुपात बराबर रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट में का दावा किया गया है कि सैमसंग ने पिछली बार अधिक क्लैमशेल फोल्डेबल फोन भेजे थे, जिसका अनिवार्य रूप से मतलब है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के शिपमेंट को बढ़ाना चाहती है.
चीन से खरीद रहा पुर्जे
गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के संबंध में तीसरा महत्वपूर्ण बात यह है कि सैमसंग ने इस साल के फोल्डेबल स्मार्टफोन के उत्पादन को कम कर दिया है और इसकी जगह चीनी सप्लायर्स की संख्या में वृद्धि की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रो-मैकेनिक्स, पार्ट्रॉन, एमसीएनईएक्स, कैमसिस, पावर लॉजिक्स और अन्य चीनी कंपनियों से कैमरा मॉड्यूल खरीद रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों फोन का जून के अंत से बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Samsung के ग्राहकों को जोरदार झटका, लॉन्च नहीं होगा Galaxy S22 FE स्मार्टफोन
26 अगस्त को शुरू होगी बिक्री
अफवाहों की मानें तो, गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 दोनों को 10 अगस्त को एक ही दिन से लॉन्च किया जाएगा और 26 अगस्त से दोनों की बिक्री के साथ शुरू की जाएगी. गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 ग्रीन, बैज और फैंटम ब्लैक कलर में आ सकता है, जबकि गैलेक्सी फ्लिप 4 के ब्लू, बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा. कहा जा रहा है कि कंपनी इनके अलावा 1TB फोल्डेबल स्मार्टफोन प्रोडक्ट भी तैयार कर रही है.
.