स्नैपचैट का My AI ऐप के फन फैक्टर में चार चांद लगाने वाला है.
नई दिल्ली. स्नैपचैट का AI चैटबॉट माय AI भारत आ चुका है. कंपनी का कहना है कि ये एक एक्सपेरिमेंटल AI चैटबॉट है जिसे स्नैपचैट के लिए कस्टमाइज़ किया गया है. ये AI लोगों को जगहों के लिए रिकमेंडेशन दे सकता है. इसके साथ-साथ ये चैटबॉट बर्थडे गिफ्ट के लिए रिकमेंडेशन दे सकता है.
इस फीचर को लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा, “स्नैपचैट दोस्तों और परिवार वालों के साथ मजेदार और तेज कम्युनिकेशन की सुविधा देता है. अब भारत के स्नैपचैटर्स को माय AI का एक्सेस दिया जा रहा है. ये एक नया एक्सपेरिमेंटल AI चैटबॉट है जिसे स्नैपचैट के लिए कस्टमाइज़ किया गया है.”
ये भी पढ़ें- पेश है ChaiGPT जो ट्विटर पर काट रहा बवाल, क्या है इसकी कहानी
क्या खासियत है AI की?
पिता जी के लिए जन्मदिन का तोहफा खरीदना है. कुछ समझ नहीं kuआ रहा क्या लें? आपको बस स्नैपचैट के माय AI से पूछना है और वो आपको झोलाभरके सुझाव दे देगा. ये भी बता देगा कि कहां से क्या खरीद सकते हैं. वीकेंड में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, MyAI बताएगा कहां जा सकते हैं, कहां रुक सकते हैं और उस जगह पर कहां-कहां घूम सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपको किसी दिन अपनी मम्मी के लिए बढ़िया कढ़ी-चावल बनाने का मन करेगा तो ये AI आपको उसकी रेसिपी भी निकालकर देगा. सबकुछ आपको ऐप में ही मिल जाएगा.
लेकिन स्नैपचैट के इस चैटबॉट की सबसे अच्छी बात ये है कि आप ग्रुप पर बात करते हुए अपने चैटबॉट को उसमें मेंशन करके उससे सवाल पूछ सकते हैं. चैटबॉट ग्रुप में ही जवाब दे देगा. इसका मतलब ये कि AI से कुछ पूछने के लिए आपको चैट से बाहर नहीं निकलना होगा. स्नैपचैट यूजर्स माय AI को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं. उसे यूनीक नाम दे सकते हैं और अपने चैट्स के लिए वॉलपेपर सलेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप My AI के साथ हिंदी, इंग्लिश और यहां तक कि हिंग्लिश में भी बात कर सकते हैं.
स्नैपचैट ने ये भी कहा कि भारत में स्नैप चैट की कम्युनिटी बढ़ रही है और वो भारत में अपनी टीम बढ़ा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि वो अलग-अलग रोल्स में लोगों को हायर कर रही है.
.
Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech News in hindi