होम /न्यूज /तकनीक /279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! बिजली की नहीं होगी जरूरत, धूप से हो जाएंगे चार्ज

279 रुपये में घर को रोशन कर देंगे ये बल्ब! बिजली की नहीं होगी जरूरत, धूप से हो जाएंगे चार्ज

सूरज की रोशनी से बल्ब चार्ज हो जाते हैं.

सूरज की रोशनी से बल्ब चार्ज हो जाते हैं.

गर्मियों के मौसम में बिजली बहुत कट होती है. खासकर रात में बिजली ना होने पर घर में अंधेरा हो जाता है. इससे काफी परेशानी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

LED सोलर लाइट को धूप में 8 घटें फुल चार्ज करने पर 2 रात आराम से चलाया जा सकता है.
Pink Flower Emergency Bulb वॉटरप्रूफ बल्ब के साथ आते हैं.
सोलर लाइट का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब बिजली कट जाती है.

नई दिल्ली. गर्मी के दिन आने वाले हैं. गर्मियों के मौसम में बिजली शॉर्टेज की समस्या काफी बढ़ जाती है. गर्मी के मौसम में आए दिन बिजली कट हो जाती है. ऐसे में आपको काफी परेशानी होती है. बिजली न होने पर ऐसी आफत आने लगती है कि लगता है कि कब लाइट आए और सुकून मिले. लगातार पसीना भी आना किसी बड़ी आफत से कम नहीं है. इतना ही नहीं अगर रात के समय में बत्ती गुल हो जाए तो और आपकी परेशानियों में और भी इजाफा हो जाता है. रात में बिजली न होने पर पूरे घर में अंधेरा हो जाता है. थोड़े देर के लिए लाइट का जाना दिक्कत भरा नहीं लगता. लेकिन ज़्यादा देर अंधेरा बर्दाश्त नहीं किया जाता है. इसलिए आज हम कुछ ऐसे बल्ब के बारे में बताएंगे जो बिना बिजली के चलते हैं. इनसे पैसे बचाने में भी मदद मिलती है.

आइए जानते हैं ऐसे LED लाइट के बारे में जिसे चलाने के लिए बिजली की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी. खासतौर पर गर्मी के मौसम में ये लाइट बहुत काम की साबित हो सकती है.

5 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Nothing Phone 1, ईयर Stick भी काफी सस्ते में, धड़ल्ले से हो रही बिक्री

Glowish solar rechargeable battery ultra bright portable LED: 3W के इस बल्ब को बिजली की ज़रूरत नहीं होती है. इसे धूप में 8 घटें फुल चार्ज करने पर 2 रात आराम से चलाया जा सकता है. एल्युमिनियम केस और वाटरप्रूफ IP65.100% सोलर पॉवर के साथ एलिगेंट पेटेंट डिज़ाइन के साथ आता है.

Glowish Solar Portable LED/ फोटो: Flipkart

यह लाइट मुख्य रूप से आई भास्कर द्वारा संचालित है, इसलिए आप अपने बिजली के बिल के बारे में चिंता न करें. इस डिवाइस की सोलर एलईडी लाइट पर काम करती है, क्योंकि यह एक एकीकृत सौर पैनल से लैस है. इसकी मजबूत स्टील बॉडी इसे अत्यधिक टिकाऊ और कहीं भी ले जाने के लिए सुरक्षित बनाती है. ये वाटर रेज़िस्टेंट और शॉक प्रूफ है. इसे 65% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 347 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Star Deep 4.O Lantern Emergency Light Multiple modes With Night Lamp: सोलर के साथ एक बेहतरीन इमरजेंसी लाइट है, जिसका इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब बिजली कट जाती है या जब आपको नाइट लैंप की आवश्यकता होती है.

फोटो: Flipkart

Star Deep/ फोटो: Flipkart

ये 20 घंटे का बैकअप देती है. स्टाइलिस्ट बॉडी और 2000mAh बैटरी के साथ 15 वाट का बल्ब इसे बेहद उपयोगी बनाता है. ये 3 महीने की वारंटी के साथ आता है. इसे 49% डिस्काउंट के बाग 404 रुपये में घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-मात्र 199 रुपये का है ये छोटू सा पंखा, बिना बिजली के करता है काम, गर्मी में फौरन सूखा देगा पसीना

Pink Flower Emergency Bulb: इस लाइट की खासियत ये है कि ये वाटरप्रूफ सोलर लाइट हैं. दिन के 8 घंटे का सनलाइट चार्ज इसे 2 रातों से अधिक समय तक चालू रख सकता है. डुअल-मोड चार्जिंग आपके पास इस सोलर लाइट की बैटरी चार्ज करने के लिए दो विकल्प हैं. एक एसी पावर का उपयोग कर सकते हैं और दूसरा प्रदान किए गए सोलर के साथ चार्ज किया जा सकता है. इस बल्ब की कीमत 279 रुपये है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें