इस TV की कीमत इतनी है कि आप इसमें एक 4K OLED TV और एक Audi A4 या फिर BMW 3 सीरीज की गाड़ी खरीद सकते हैं और उसके बाद भी आपके पास पैसे बच जाएंगे.
बेहतरीन टीवी सेट बनाने के लिए दुनियाभर में जानी जाने वाली जापानी कंपनी सोनी कॉर्पोरेशन ने अब एक ऐसी टीवी लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसकी कीमत दुनिया की महंगी कारों में से एक ऑडी ए4 से भी ज्यादा है. इस 98-इंच का OLED 8K टीवी को जून 2019 में लॉन्च किया जाएगा.
सोनी 98-इंच मास्टर सीरीज Z9G कंपनी के 8K टीवी की लिस्ट में टॉप पर है. जून में लॉन्च होने वाली इस टीवी की कीमत 70 हजार डॉलर (करीब 50 लाख रुपये) है. अगर आप इसकी कीमत को देखें तो इसमें आप एक 4K OLED TV और एक Audi A4 या फिर BMW 3 सीरीज की गाड़ी करीद सकते हैं और उसके बाद भी आपके पास पैसे बच जाएंगे.
Twitter, Facebook और WhatsApp ने हटाए आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 500 पोस्ट
मास्टर सीरीज Z9G टीवी में सोनी X1 अल्टीमेट प्रोसेसर दिया गया है जो 33 मिलियन पिक्सल को हैंडल कर 8K आउटपुट देता है. कंपनी के अनुसार X1 चिप में एक ऐसी टेक्नोलॉजी दी गई है जो किसी पिक्चर में दिए सभी ऑब्जेक्ट को 8K रेजोल्यूशन में एनालाइज करेगी. इस टीवी में इनवेस्ट करने वाले बायर्स को 8K एक्सपीरियंस मिलेगा. ऐसे में खरीददारों को अफॉर्डेबल रेंज भी मिलेगी, लेकिन उन्हें 4K के साथ समझौता करना पड़ेगा.
अपने फोन में जरूर रखें Jio के ये पांच ऐप, क्रिकेट से लेकर खबर तक सबका मिलेगा अपडेट
अगर अभी 8K रेजोल्यूशन वाले टीवी की बात करें तो 85 इंच वाले टीवी की कीमत लगभग 13,000 डॉलर रखी गई है (लगभग 10 लाख रुपये) है. वहीं 98 इंच वाले टीवी के लिए आपको 50 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आपको यह भी बता दें कि पिछले हफ्ते सोनी ने प्लेस्टेशन 5 के बारे में जानकारी दी है जो 8K कॉन्टेंट को सपोर्ट करेगा और इसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा.
14 मई को लॉन्च होगा OnePlus 7 और 7 Pro, टिकट खरीद कर आप भी कर सकते हैं इवेंट में शिरकत
.
Tags: Portable gadgets, Sony TV, Tech news, Tech news hindi
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम