होम /न्यूज /तकनीक /Tech Tips: हैकर्स और मैलवेयर से बचाएगी Chrome की यह सेटिंग, तुरंत करें ऑन

Tech Tips: हैकर्स और मैलवेयर से बचाएगी Chrome की यह सेटिंग, तुरंत करें ऑन

Tech Tips : क्रोम सेफ ब्राउजिंग मोड ऑन होने पर यह खतरे की चेतावनी देता है.

Tech Tips : क्रोम सेफ ब्राउजिंग मोड ऑन होने पर यह खतरे की चेतावनी देता है.

आपको यदि अपनी प्राइवेसी और बैंक अकाउंट हैकर्स से बचना है तो गूगल क्रोम का एक खास सेफ्टी फीचर तुरंत एक्टिव कर लें. यह फी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हैकर्स और मैलवेयर से बचाने के लिए गूगल क्रोम पर एक खास फीचर है.
गल क्रोम पर मौजूद इस फीचर का नाम सेफ ब्राउजिंग मोड है.
इस फीचर को ब्राउजर सेटिंग में जरा सा बदलाव करके एक्टिवेट कर सकते हैं.

नई दिल्ली.  लाखों इंटरनेट यूजर्स आज ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर का यूज करते हैं. कई बार आपने भी देखा होगा कि किसी साइट पर नेविगेट करते ही एक पॉप-अप दिखाई देता है. इस पर चेतावनी लिखी होती है- “The site ahead contains malware” यानी इस साइट में मैलवेयर है. इस चेतावनी का मतलब है कि ऐसी आपको इस साइट पर क्लिक करने से बचना है. हैकर्स आपके डिवाइस को हैक करके आपके अकाउंट्स से अहम जानकारियां चुरा सकते हैं. कई बार तो इसके बदले लाखों रुपये फिरौती तक मांगते हैं.

हैकर्स और मैलवेयर से बचाने के लिए गूगल क्रोम पर एक खास फीचर है. जिसके इस्तेमाल से आपनी डिवाइस को बचा सकते हैं. हालांकि इसके बारे में बहुत कम इंटरनेट यूजर्स को जानकारी है. गूगल क्रोम पर मौजूद इस फीचर का नाम सेफ ब्राउजिंग मोड (Safe Browsing Mode) है. गूगल क्रोम के इस फीचर को ब्राउजर सेटिंग में जरा सा बदलाव करके एक्टिवेट कर सकते हैं.

कैसे काम करता है सेफ ब्राउजिंग मोड
सेफ ब्राउजिंग मोड एक्टिव करने के बाद ब्राउजर उन सभी साइट्स को खतरनाक यूआरएल (URLs) की लिस्ट में चेक करता है, जिन पर आप विजिट करते हैं. यह मोड खतरनाक साइटों को पहचानने के लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन को एक्टिव कर देता है और बाई डिफाल्ट यह चेक करता है कि आपका ईमेल और पासवर्ड किसी डेटा लीक में शामिल तो नहीं है. इसके बारे में यह आपको अलर्ट भी भेजता है.

कैसे ऑन करें गूगल सेफ ब्राउजिंग मोड
– सबसे पहले अपने एंड्रायड डिवाइस पर गूगल क्रोम ऐप ओपन करें
– अब दाहिने कोने पर मौजूद तीन डॉट (…) पर टैप करके सेटिंग पर क्लिक करें
– सेटिंग में सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी और फिर सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करें
– अब यहां तीन विकल्प मिलेंगे- no protection, standard protection और Enhanced Protection
– आपको Enhanced Protection प्रोटेक्शन को इनेबल कर देना है. अब आप सुरक्षित तरीके से ब्राउजिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें  iPhone पर फोटो/Video एडिट करने के लिए बेस्ट हैं ये ऐप्स, मिलते हैं यूनीक फिल्टर

Electric Cars: वर्ल्ड कार अवार्ड विनर से लेकर अफोर्डेबल कारों तक, 2023 में भारत में लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Tags: Cyber ​​Security, Google chrome, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें